हादसे में घायल कंटेनर चालक की अस्पताल में मौत
जासं, कौशांबी : डंपर की टक्कर से घायल हुए कंटेनर चालक ने इलाज के दौरान प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में सोमवार रात दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजन से पूछताछ के बाद कानूनी औपचारिकताएं पूरी की। मंझनपुर के हाजीपुर पतौना निवासी रज्जन लाल का 27 वर्षीय बेटा राम अभिलाष कंटेनर चालक था। वह प्रयागराज से कुछ माल लादकर 10 जुलाई को कानपुर जा रहा था। परिवारवालों का कहना है कि वह जैसे ही फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज गांव के समीप पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कंटेनर में टक्कर मार दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे फतेहपुर के ही जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। घटना की जानकारी होने पर स्वजन पहुंचे। वह राम अभिलाष को लेकर मंझनपुर स्थित न्यू तेजमती अस्पताल लेकर आए। उसका इलाज किया जा रहा था। सोमवार रात अचानक हालत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। स्वजन एसआरएन अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे उसने दम तोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।