Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम में बदलाव से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 10:40 PM (IST)

    कौशांबी गर्मी और बारिश से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। इसकी वजह से लोग वायरस फी

    Hero Image
    मौसम में बदलाव से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

    कौशांबी : गर्मी और बारिश से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। इसकी वजह से लोग वायरस फीवर, बुखार, डायरिया जैसी बीमारी से पीड़ित हो रहे है और इसका असर अस्पतालों में दिख रहा है। जिला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इसकी वजह से लोग परेशान है। हर दिन मौसम में बदलाव भी हो रहा है। कभी आसमान में बादल आ जाते है और हल्की बारिश हो जाती है, जिससे उमस बढ़ जाती है। इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में पहले 1200 मरीजों का इलाज किया जाता था। पिछले एक सप्ताह से ये संख्या बढ़ गई है। अस्पताल में तैनात फिजीशियन अरविंद कनौजिया ने बताया कि बुखार, डायरिया, सर्दी, जुकाम और खांसी से पीड़ित मरीज अधिक आते हैं। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें अस्पताल से निश्शुल्क दवा भी उपलब्ध कराई जाती है। यदि किसी मरीज की हालत गंभीर होती है तो उसे भर्ती करा दिया जाता है। पिछले एक सप्ताह से मौसम में बदलाव हुआ है, जिस कारण जिले के निजी व सरकारी सभी अस्पतालों में मरीज बढ़ गए हैं। जिला अस्पताल में भी सुबह से दोपहर बाद तक मरीजों की लंबी लगी रहती है। कहा कि स्वस्थ रखने के लिए धूम में निकलने से बचे।

    - प्रदूषण वायरल फीवर होने का एक बड़ा कारण

    मंझनपुर पीएचसी प्रभारी डा. अरुण केसरवानी ने बताया कि दूषित पानी या दूषित भोजन खाने से वायरल फीवर होता है। प्रदूषण भी वायरल फीवर होने का एक बड़ा कारण है। जिस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उन लोगों में हमेशा वायरल फीवर के लक्षण देखे जाते हैं। उन्होंने बताया कि वायरल फीवर एक संक्रमण है ये संक्रमित रोगी के पास रहने से फैल सकता है। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ उठ-बैठ रहे हैं जिसे खांसी-जुकाम, कफ, बदन दर्द, बुखार, दस्त और उल्टी आदि हो रही है तो आप भी बेहद आसानी से वायरल फीवर के शिकार हो सकते हैं। वायरल फीवर से छुटकारे को घरेलू उपाय

    - अदरक का सेवन वायरल बुखार में अदरक काफी फायदेमंद हो सकता है।

    - दालचीनी दालचीनी एक नैचुरल एंटीबायोटिक है। इसका सेवन करें।

    - तुलसी का बना काढ़ा वायरल बुखार में लाभ दायक है।

    - गिलोय व काली मिर्च से सेवन से वायरल बुखार से राहत मिल सकती है।