Bulldozer Action: यूपी में अवैध कब्जेदारों पर एक्शन, बुलडोजर से धराशायी हुए आधा दर्जन से ज्यादा मकान
Bulldozer Action प्रयागराज के सिराथू तहसील क्षेत्र के बिदनपुर ककोढ़ा गांव में ग्रामसभा की नवीन परती जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। डीएम के आदेश पर बुधवार को राजस्व और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों के मकान छोड़ दिए गए हैं जबकि वह भी अवैध कब्जा किए हुए हैं।
पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: फिर गरजेगा बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस के साथ पहुंची टीम
बिदनपुर ककोढ़ा में शासकीय भूमि पर मिली अवैध कब्जे की शिकायत पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। इसके साथ ही उक्त भूखंड पर अन्य पुराने कब्जेदारों के खिलाफ भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। - महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सिराथू
पुलिस ने ओवरलोड वाहन चालकों को दी हिदायत
कोहड़ार। मेजा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चौकी प्रभारी कोहड़ार अमित कुमार ने हमराहियों के साथ चेकिंग अभियान चलाया। बुधवार को शाम करीब 8 बजे लालतारा-कोहड़ार मार्ग पर आए दिन अराजक तत्वों द्वारा छिनैती की घटनाओं को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों सहित लोगों की जांच की।
कोहड़ार बाजार में ओवर लोड वाहनों के चालकों व अवैध रुप से पटरियों पर लगी दुकानों व गलत रूप से खड़े वाहनों द्वारा लगते जाम के लिए लोगों को हिदायत दी। कहा कि दुकानदार पटरी से हट कर दुकानें लगाएं। इस दौरान वाहन चालकों में अफरा -तफरी का माहौल रहा।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में गजरेगा बुलडोजर, 50 से अधिक मकानों पर फिर चस्पा की गई नोटिस