मोबाइल शोरूम का तोड़ा ताला, समेट ले गए महंगे मोबाइल, कैश भी कर दिया पार
चरवा थाना क्षेत्र के काजू बाजार में मंगलवार की रात चोरों ने एक मोबाइल शाप की शटर में लगा ताला को तोड़ कर दुकान में रखी बीस हजार रुपये की नकदी समेत हजारों रुपये का मोबाइल उठा ले गए। बुधवार सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकानदार के होश उड़ गए। भुक्तभोगी ने मामले की तहरीर पुलिस को दिया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है।

कौशांबी। चरवा थाना क्षेत्र के काजू बाजार में मंगलवार की रात चोरों ने एक मोबाइल शाप की शटर में लगा ताला को तोड़ कर दुकान में रखी बीस हजार रुपये की नकदी समेत हजारों रुपये का मोबाइल उठा ले गए। बुधवार सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकानदार के होश उड़ गए। भुक्तभोगी ने मामले की तहरीर पुलिस को दिया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है।
चरवा के काजू गांव निवासी रोहित दुबे पुत्र अवध नारायण दुबे ने बताया कि की वह चौराहे पर मोबाइल शाप चलाते हैं। मंगलवार की शाम वह दुकान बंद करके घर चला गया। आधी रात को चोरों ने उसकी दुकान को निशाना बनाते हुए शटर में लगा ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसे चोरों ने काउंटर में रखा बीस हजार रुपये की नकदी समेत दस पीस कीमती मोबाइलों समेत करीब एक लाख रुपये का सामान चोर उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकानदार के होश उड़ गए। भुक्तभोगी ने मामले की तहरीर पुलिस को दिया है। नलकूप का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी
सुरसेनी गांव निवासी विनोद कुमार त्रिपाठी पुत्र अल्पनारायण त्रिपाठी किसान हैं। उन्होंने अपने खेतों की सिचाई के लिए गांव से कुछ दूरी पर निजी नलकूप लगा रखा है। उनके मुताबिक मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने उनके नलकूप के कमरे का ताला तोड़ दिया और नलकूप में लगा स्टार्टर, बिजली का केबिल व 40 किग्रा प्लास्टिक का रोलिग पाइप चोरी कर लिया। बुधवार दोपहर नलकूप जाने पर कमरे का टूटा हुआ ताला व गायब सामान देखकर उनके होश उड़ गये। थाने पहुंचकर उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है। तहरीर लेकर पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।