अराजकतत्वों ने कार का शीशा तोड़ा, शिकायत
सरायअकिल क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे पर स्थित गैरेज में खड़ी कार का शीशा रविवार रात अराजकतत्वों ने तोड़ दिया। सुबह कार का टूटा हुआ शीशा देख गैरेज मालिक न ...और पढ़ें

पुरखास : सरायअकिल क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे पर स्थित गैरेज में खड़ी कार का शीशा रविवार रात अराजकतत्वों ने तोड़ दिया। सुबह कार का टूटा हुआ शीशा देख गैरेज मालिक ने वाहन स्वामी को सूचित किया। वाहन स्वामी ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर पाकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बेरुई गांव निवासी देवेंद्र कुमार द्विवेदी पुत्र हनुमान प्रसाद द्विवेदी ने कुछ दिनों पहले एक कार खरीदी है। कार में कुछ गड़बड़ी होने पर उसने फकीराबाद चौराहा के गैरेज में उसे सही कराने के लिए दिया था। रविवार रात किसी अराजकतत्व ने गैरेज के बाहर खड़ी कार के चारों तरफ का शीशा तोड़ दिया। सुबह गैरेज खोलने पर मालिक ने टूटा हुआ शीशा देख तो वाहन स्वामी को सूचित किया। वाहन स्वामी ने थाने पहुंच अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर पाकर पुलिस अराजकतत्वों का पता लगाने में जुट गई है। पत्नी को पीट कर किया घायल, पुलिस से शिकायत
कसेंदा : पिपरी कोतवाली के बल्हेपुर गांव में युवक ने पत्नी को पीट कर घायल कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव किया तो महिला की जान बची सकी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।
चायल के वार्ड नंबर पांच नइमिया का पुरा निवासी सोहनलाल के पुत्री सीमा की शादी 12 वर्ष पहले पिपरी के बल्हेपुर गांव निवासी भगवान प्रसाद के पुत्र सनोज उर्फ बाबादीन के साथ हुई थी। महिला ने बताया की इस समय उसके तीन बच्चे हैं। आरोप है की उसके पति ने दूसरी शादी कर लिया है। जिसके चलते वह आए दिन सीमा से मारपीट करता है। साथ ही घर से निकालने की कोशिश में लगा रहता है। सोमवार शाम करीब चार बजे सनोज आया और सीमा को गाली देते हुए घर से निकलने को कहने लगा। बात न मानने पर युवक ने सीमा को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए महिला खेतों की ओर भागी तो युवक वहां भी दौड़ा लिया। खेतों में काम कर रहे लोगों के ललकारने पर हमलावर धमकी देते हुए चला गया। सीमा ने पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस अब जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।