मैं दबंग नहीं बिस्तर पर हूं साहब... अपनी बेगुनाही साबित करने का नायाब तरीका, 95 वर्षीय बुजुर्ग चारपाई पर पहुंच गए तहसील
95 वर्षीय बुजुर्ग जगपत को उनके बेटे, बहू और नाती चारपाई पर लेकर कौशांबी के चायल तहसील पहुंचे। बुजुर्ग पर दबंगई का आरोप है, लेकिन परिवार का कहना है कि वह बेगुनाह हैं और बिस्तर पर हैं। उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

95 वर्षीय बुजुर्ग को चारपाई पर लिटाकर कौशांबी के चायल तहसील ले जाते स्वजन। जागरण
संसू, जागरण, चायल (कौशांबी)। मैं दबंग नहीं बिस्तर पर हूं साहब... यह साबित करने के लिए मंगलवार को 95 वर्षीय बुजुर्ग को अपने परिवार के सदस्यों के सहारे चारपाई पर तहसील जाना पड़ा। वहां उनकी अवस्था की जानकारी हुई तो उप जिला अधिकारी अरुण कुमार ने तुरंत राजस्व विभाग की टीम को मामले की छानबीन को भेजा। इसके बाद स्वजन बुजुर्ग को लेकर घर लौट गए।
बुजुर्ग के खिलाफ दिया था शिकायती पत्र
चायल क्षेत्र के मखऊपुर निवासी 95 वर्षीय जगपत के पुत्र करन सिंह ने बताया कि वह गांव की आबादी में भूमिधरी जमीन पर मकान का निर्माण करवा रहे हैं। इसका विरोध गांव के ही कुछ लोग करते हैं। वह जमीन को दबंगई के बल पर जबरन कब्जा करने का आरोप पिता पर लगाते हुए चकबंदी विभाग, उप जिला अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।
बुजुर्ग को पुलिस चौकी में एक घंटे बैठाने का आरोप
करन सिंह का आरोप है कि अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस उनके पिता को राजस्व विभाग एवं चकबंदी कार्यालय पहुंचने के लिए दबाव बना रही थी। आरोप लगाया है कि उन्हें एक दिन पहले दो घंटे पुलिस चौकी में इसी कारण बैठना पड़ा था।
बेटा, बहू व नाती के कंधे पर चारपाई और उसपर बैठे बुजुर्ग
इसके बाद परिवार के लोगों ने पिता को लेकर तहसील में अधिकारियों से मिलने का मन बनाया। बेटा करन सिंह यादव, बहू शकुंतला देवी, नाती सौरभ यादव, निशि यादव, पात्र यादव बुजुर्ग जगपत को चारपाई पर लिटाकर मंगलवार दोपहर करीब एक बजे उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच गए।
एसडीएम ने जांच का दिया आदेश
वहां उप जिला अधिकारी (एसडीएम) मौजूद नहीं थे। जब वास्तविकता जानी तो उन्होंने फोन के माध्यम से नायब तहसीलदार सौरभ और संजय सिंह सहित चकबंदी एवं राजस्व विभाग के लेखपाल तथा टीम को जांच के लिए भेजने का आश्वासन दिया। उप जिला अधिकारी से आश्वासन मिलने के बाद स्वजन बुजुर्ग को लेकर लौट गए।
क्या बोले एसडीएम...
इस संबंध में उप जिला अधिकारी का कहना है कि टीम गांव में भेजी गई है। इस मामले की शीघ्रता से जांच कराई जाएगी। इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बुजुर्ग को इस तरह परेशान करने वालों को कतई माफ नहीं किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।