Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराए के छप्पर में चल रही पुलिस चौकी

    By Edited By:
    Updated: Sun, 01 Nov 2015 11:53 PM (IST)

    कौशांबी : मंझनपुर थाना क्षेत्र के नारा गांव में पुलिस चौकी की स्थापना 37 वर्ष पहले की गई थी। तब से आ ...और पढ़ें

    Hero Image

    कौशांबी : मंझनपुर थाना क्षेत्र के नारा गांव में पुलिस चौकी की स्थापना 37 वर्ष पहले की गई थी। तब से आज तक निजी भवन में न होने की वजह से किराए के जर्जर घर में चौकी में बैठकर पुलिस कर्मी कार्य कर रहे हैं। खरपतवार से बने छप्पर के नीचे रहकर समाज के रखवालों को जर्जर भवन गिरने का भय बना रहता है। बारिश के दिनों में तो समस्या और बढ़ जाती है। छप्पर से पानी टपकने लगता है। इसके चलते इन पुलिस कर्मियों को जरूरी कागजातों की हिफाजत करने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं सर्प, बिच्छुओं का आतंक बराबर बना रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिराथू तहसील के नारा गांव में 1978 में गांव में दंगा होने के बाद पुलिस चौकी की स्थापना की गई थी। तब से लेकर अभी तक शासन प्रशासन द्वारा पुलिस चौकी निर्माण के लिए कोई बजट नहीं दिया गया। इसलिए यह चौकी आज भी पुराने जमींदार के जर्जर बने मकान में संचालित हो रही है। बरसात के दिनों में समस्या बड़ी ही गंभीर हो जाती है। छतें टपकने लगती है, छप्परों में पानी बरसने पर बैठे लोगों को भी परेशानी होती है। आंधी-पानी का दंश झेल रहे यहां तैनात पुलिस कर्मियों के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नही है। अभी हाल में ही चौकी के भवन का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया था, जिसमें कई पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे थे। इसके बावजूद भी अभी तक शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जनप्रतिनिधियों की इस ओर नजर नहीं पड़ रही है कि कोई पहल कर पुलिस चौकी के लिए कोई निजी भवन बन सके। यहां पर नियुक्त चौकी प्रभारी प्रदीप ¨सह यादव ने बताया कि ग्राम सभा से प्रस्ताव होकर चौकी के लिए जमीन सुरक्षित हो गई है। निर्माण के लिए बजट यदि मिलता है तो चौकी का निर्माण कराया जाएगा।