Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमडीएम की चेक पर हस्ताक्षर न करने पर फंसे प्रधान

    कौशांबी : मिड-डे-मील की चेक पर हस्ताक्षर न करना ग्राम प्रधान के लिए मुसीबत का कारण बन सकती है। प्रधा

    By Edited By: Updated: Wed, 15 Oct 2014 07:12 PM (IST)

    कौशांबी : मिड-डे-मील की चेक पर हस्ताक्षर न करना ग्राम प्रधान के लिए मुसीबत का कारण बन सकती है। प्रधानाध्यापक की शिकायत पर बीएसए ने विकास खंड सरसवां क्षेत्र के एक प्रधान को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही यह भी कहा है कि यदि एमडीएम के चेक पर हस्ताक्षर न किया गया तो कार्रवाई के लिए सीडीओ को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक विद्यायल हिनौता के प्रधानाध्यापक शिवमूरत ने पूर्व में सीडीओ को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि ग्राम प्रधान एमडीएम की चेक पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। आरोप है कि हस्ताक्षर करने के बदले में सुविधा शुल्क मांगा जा रहा। इससे एमडीएम प्रभावित हो रहा है। प्रकरण को गंभीरता से लेने के बाद सीडीओ ने बीएसए को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ग्राम प्रधान को चेतावनी नोटिस जारी करते हुए एमडीएम की चेक पर हस्ताक्षर न करने का कारण पूछा है। निर्देश भी दिया है कि यदि तीन दिन के भीतर चेक पर हस्ताक्षर न किया गया तो कार्रवाई के लिए सीडीओ को रिपोर्ट भेजी जाएगी।