Kasganj News: लेन-देन के विवाद में युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या, गांव में जाम और तनाव
सिकंदरपुर वैश्य के नबावगंज नगरिया गांव में लेन-देन के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक ने गांव के ही असलम को कुछ रुपये उधार दिए थे। रुपये मांगने पर विवाद हुआ और असलम और उसके साथियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। बचाने आए दोस्त को भी चाकू लगा।

जागरण संवाददाता, कासगंज। सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नबावगंज नगरिया में बुधवार शाम रुपयों का लेन-देन को लेकर विवाद में हिंदू युवक की मुस्लिम युवकों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी। बीच बचाव करने आए युवक को भी चाकू मारकर घायल कर दिया।
वारदात के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गया। गांव मेें तनाव बना हुआ है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बदायूं हाईव जाम कर दिया । ग्रामीण आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। देर शाम तक पुलिस मौके पर थी। घटना में गंभीर रूप से घायल मृतक के साथी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गांव नबावगंज निवासी 35 वर्षीय राजकुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। कुछ समय पहले उसने गांव के ही असलम को करीब दस हजार रुपये उधार दिए थे। कई बार मांगने के बावजूद वह रुपये नहीं लौटा रहा था। बुधवार शाम वह अपने दोस्त टिंकू के साथ बाजार गया था।
वहां पर असलम, शमसुल उर्फ शुल्ला और इरशाद मिल गए। उसने असलम से उधार दिए रुपये मांगेे। इस पर असलम और उनके साथियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। इस पर राजकुमार भी ऊंची आवाज में बोलने लगा। इसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई।
गुस्साए असलम, शमसुल उर्फ शुल्ला और इरशाद ने राजकुमार को पकड़ लिया और चाकू से गाेदना शुरू कर दिया। टिंकू जब साथी को बचाने पहुंचा तो आरोपितों ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। सरेशाम हुई चाकू बाजी से क्षेत्र में दहशत फैल गई।
सूचना पर सिकंदरपुर वैश्य थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों घायलों को सीएचसी गंजडुंडवारा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल टिंकू की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पर गांव में संप्रदायिक तनाव फैल गया।
गुस्साए ग्रामीणाें ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बदायूं हाईवे जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद आठ बजे जाम खोल दिया गया। एएसपी राजेश भारती, सीओ पटियाली संतोष कुमार, सीओ सहावर शाहिदा नसरीन भारी फोर्स के साथ मौके पर थे। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।