Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: कासगंज में आंधी से लगी आग, दस से अधिक झोपड़ियां जलीं, कई पशु भी जले

    कासगंज के सोरों क्षेत्र के लहरा गांव में बुधवार रात आंधी के चलते भीषण आग लग गई जिसमें दस से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कुछ पशुओं के जलने की खबर है। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रही। प्रभावित परिवारों का घर गृहस्थी का सामान भी जल गया।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 22 May 2025 09:37 AM (IST)
    Hero Image
    UP News: कासगंज में आंधी से लगी आग, दस से अधिक झोपड़ियां जलीं, कई पशु भी जले

    जागरण संवाददाता, कासगंज। सोरों के गांव  लहरा में बुधवार देर रात आई आंधी के कारण दस से अधिक घरों में आग लग गई। हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन कुछ पशुओं के जल गए हैं। देर रात अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस मौके पर ही मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव लहरा में बुधवार रात नौ बजे आंधी आते ही खुशी राम की झोपड़ी में आग लग गई। तेज हवा के होने के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। हवा के साथ आग एक के बाद अन्य झोपड़ियों को चपेट में लेती गई। इससे गांव में चीख पुकार मच गई। 

    झोपड़ी में रहने वालों ने आंधी में बाहर आकर अपनी जान बचाई। लेकिन वह पशुओं को नहीं खोल पाए। तेज आंधी के कारण आग लगातार झोपड़ियों को चपेट में ले रही थी। 

    लहरा गांव के लोग आग को बुझाने का प्रयास भी कर रहे थे, पर वह सफल नहीं हो रहे थे। इसी बीच आंधी बंद हुई और वर्षा शुरू हो गई। इससे आग पर कुछ काबू हुआ।  

    सूचना पर चौकी प्रभारी लहर बीएल शर्मा और सोरों कोतवाली प्रभारी जगदीश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान सूचना पर दमकल लेकर कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आग पर काबू पाया। 

    इस दौरान दस से अधिक झोपड़ियां जल चुकीं थीं। इसमें कालीचरण, उमाकांत, गंगाधर, रामकिशाेर और राजेंद्र की झोपड़ियां थी। इन सभी का घर का सामान जल गया। इसके साथ ही झोपड़ी के पास बंधे पशु भी जल गए। 

    कोतवाली प्रभारी जगदीश सिंह का कहना है कि आग से कई झोपड़ियां जल गई हैं, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। कुछ पशु जल गए हैं। आंधी के दौरान आग लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है।