यूपी इस जिले को सीएम योगी देंगे 724 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात, कल करेंगे नई पुलिस लाइन का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कासगंज जिले को 724 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। 20 मई को नई पुलिस लाइन का उद्घाटन करेंगे और वहीं से कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण पुल निर्माण पेयजल योजनाएं और विद्यालय निर्माण कार्य शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, कासगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले को 724 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें कुछ का लोकार्पण किया जाएगा ताे कुछ योजनाओं का शिलन्यास होगा।
मुख्यमंत्री 20 मई काे जिले में बनी नई पुलिस लाइन का उद्धाटन करने आ रहे हैं। वे पुलिस लाइन से ही जिले को 724 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे।
इनका होगा लोकार्पण
- अलीपुर बरबारा में सहसवान के मध्य गंगा नदी पर सेतु एवं सेतु तक पहुंच मार्ग का निर्माण
- पुलिस लाइन में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य
- पुलिस लाइन में अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य
- अमांपुर, सिढ़पुरा, पटियाली मार्ग के किलोमीटर एक से 16 तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
- कासगंज बाइपास पर समानांतर निचली गंगा नहर के किलामीटर 53 पर निर्मित एक्वाडक्ट के समानांतर काली नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण
- कासगंज में धुमरी से सिढ़पुरा तक मार्ग के चौड़ीकरण एव सुदृढ़ीकरण का कार्य
इनका हो शिलान्यास
- नगरपालिका कासगंज परिषद में पुनर्गठन पेयजल योजना
- मुख्यमंत्री माडल कम्पोजिट विद्यालय ग्राम नवादा का निर्माण कार्य
- कासगंज गढ़ी पंचगई ढाेलना मार्ग पर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
- एटा, अमांपर, सहावर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
- अमांपुर-मोहनपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।