Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kasganj UP Board 12th Result: कासगंज में कैसा रहा परिणाम, छात्र-छात्राएं यहां देखें अपने अंक

    Kasganj UP Board 12th Result शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होते ही कासगंज में इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स के चेहरे खिल गए। सभी को बेसब्री से इंटरमीडिएट के रिजल्ट का इंतजार था। कई स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने स्कूल पहुंचे तो कई ने मोबाइल पर देखा।

    By Abhishek SaxenaEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2022 04:20 PM (IST)
    Hero Image
    Kasganj UP Board 12th Result: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आ गया।

    आगरा, जागरण टीम। कासगंज में परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राअों के लिए शनिवार का दिन अहम रहा। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी हो गया। तीसरे पहर में इंटरमीडिएट कक्षा का परिणाम जारी हुआ तो छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 90.40 प्रतिशत अंकों के साथ हर्ष यादव कासगंज जनपद में पहले स्थान पर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षार्थी माेबाइल फोन, साइबर कैफे पर परीक्षा परिणाम देखने पहुंचे। स्कूलों में शिक्षक बच्चों का परीक्षा परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखे।

    डीआइओएस कार्यालय में हर पल की सूचना का अपडेट

    डीआइओएस कार्यालय में हर पल सूचना अपडेट करने में डीआइओएस एसपी सिंह एवं राजेश नागर जुटे रहे। इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हर्ष यादव ने जिले में पहला स्थान पाया है। होनहारों के परिवार में खुशियों का माहौल है।

    इंटरमीडिएट में दूसरे स्थान पर रहा जिला कासगंज

    इंटरमीडिएट की परीक्षा में एटा ने 84.33 फीसद अंक हासिल किए जबकि कासगंज 79.31 फीसद अंक हासिल कर मंडल में दूसरी रैंक पाई है।

    16513 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट में थे पंजीकृत- 15057 परीक्षार्थियो ने दी थी परीक्षा - 11941 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण - 21069 परीक्षार्थी हाईस्कूल में थी पंजीकृत - 18675 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा - 16822 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण - 69 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थी परीक्षा।

    परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे छात्र

    इस बार बोर्ड परीक्षा में जिले से कुल 37586 विद्यार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिन्हें परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। इंटरमीडिएट में छात्राएं- 6,522 और बालक 9995 थे।

    ये भी पढ़ें...

    इस लिंक पर देख सकते हैं रिजल्ट: जागरण जोश पर परिणाम रहेगा उपलब्ध

    यहां देखे परिणाम- यूपीएमएसपी डाट ईडीयू डाट इन।- यूपी रिजल्ट डाट एनआइसी डाट इन।

    यहां देखे परिणाम- यूपीएमएसपी डाट ईडीयू डाट इन।- यूपी रिजल्ट डाट एनआइसी डाट इन।

    यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी होगा इसकी सूचना शुक्रवार को मिल गई थी। इंटरमीडिएट के विद्यार्थी अपने फोन पर भी रिजल्ट को देखने के लिए बेसब्र रहे।