Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कासगंज में होटल मालिक ने मंदिर के चबूतरे पर चलवाया बुलडोजर, ग्रामीणों के विरोध करने पर कुचलने की कोशिश

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 12:27 PM (IST)

    अमांपुर के जाटऊ अशोकपुर में गायत्री कोल्ड स्टोरेज के सामने जमीन पर बने हनुमान मंदिर का चबूतरा और धर्मशाला को रविवार सुबह होटल स्वामी ने अपने साथियों के साथ जेसीबी से तुड़वा दिया। जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो उसको कुचलने का प्रयास किया। शोर मचाने पर ग्रामीणों को आता देख रिश्तेदार अपनी गाड़ी को छोड़कर भाग गए। पीड़ित ने इस

    Hero Image
    Kasganj News: कासगंज में मंदिर के चबूतरे पर चलती जेसीबी।

    जागरण संवाददाता, कासगंज। Kasganj News: प्राचीन हनुमान मंदिर के चबूतरे और कमरे पर होटल मालिक ने बुलडोजर चलवा दिया। विरोध करने पर गाड़ी दौड़ाकर ग्रामीणों को कुचलने का प्रयास किया। भीड़ इकट्ठी होने पर होटल मालिक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। होटल मालिक और साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी गई है। होटल मालिक क्षेत्र के एक विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाटऊ अशोकपुर में गायत्री कोल्ड स्टोरेज के सामने हनुमानजी का मंदिर है। मंदिर के चबूतरे पर एक कमरा भी बना था। छह माह पहले कासगंज के होटल हेवन इलेवन के मालिक मानवेंद्र सिंह ने कोल्ड स्टोरेज के सामने 15 बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर कब्जा करने के लिए रविवार सुबह 11 बजे होटल मालिक के साथी जेसीबी लेकर पहुंच गए। चबूतरा तोड़ना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर ग्रामीण पहुंचे। चबूतरे पर बना कमरा ढहा दिया गया।

    विरोध करने पर जेसीबी से कुचलने की कोशिश

    ग्रामीण अनिल कुमार, पुष्पेंद्र, भानू प्रताप सिंह, खूब सिंह, सौदान सिंह ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया तो पहले जेसीबी चालक ने उन्हें कुचलने की कोशिश की। इसके बाद मानवेंद्र ने अपनी चार पहिया गाड़ी ग्रामीणों के पीछे दौड़ा दी। ग्रामीणों ने खेतों की तरफ भागकर जान बचाई। शोर सुनकर पहुंची भीड़ ने मानवेंद्र की गाड़ी को घेर लिया।

    अमांपुर में घटनास्थल पर मौजूद कोतवाली पुलिस जानकारी करती हुई। जागरण

    गाड़ी छोड़ भाग निकला मानवेंद्र

    मानवेंद्र गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे मुकदमा दर्ज कर निर्माण दोबारा कराने की मांग पर अड़े थे।

    दोबारा बनवाया जाएगा मंदिर का चबूतरा और कमरा

    एसडीएम अंजलि गंगवार का कहना है कि चबूतरा और कमरा दोबारा बनवाया जाएगा। ग्रामीणों की ओर से दी गई तहरीर पर होटल मालिक व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

    टूटा हुआ चबूतरा और स्थान।

    होटल मालिक का भाई बोला, अराजकतत्वों ने ढहाया निर्माण

    होटल मालिक की ओर से उसके भाई अशोक ने बताया कि खेत में मंदिर और एक कोठरी थी। जमीन पर कब्जा लेने के लिए ग्रामीणों से मंदिर के जीर्णोद्धार कराने की बात हुई थी। दो दिन से काम चल रहा था। शनिवार रात अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ की। मंदिर के जीर्णोद्धार को ढ़हा दिया। विद्युत लाइन भी तोड़ दी। इसकी सूचना पर उनके भाई अपने साथियों के साथ गए थे। ग्रामीणों ने उन पर हमला बोला है। आरोप निराधार हैं।

    ये भी पढ़ेंः AMU स्टूडेंट को समलैंगिक एप पर फंसाया, निर्वस्त्र कर अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास; चार गिरफ्तार

    ये भी पढ़ेंः गजब! मुर्गों की लड़ाई में दनादन लग रहे थे पैसे, पुलिस ने छापा मार 55 लोगों पर कर दी कार्रवाई