Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गड्ढों में तब्दील हो गया सिढ़पुरा से धुमरी जाने वाला मार्ग

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Oct 2021 03:03 PM (IST)

    कासगंज संवाद सहयोग सिढ़पुरा से धुमरी तक 15 किलोमीटर का मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है।

    Hero Image
    गड्ढों में तब्दील हो गया सिढ़पुरा से धुमरी जाने वाला मार्ग

    कासगंज, संवाद सहयोग: सिढ़पुरा से धुमरी तक 15 किलोमीटर का मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। मार्ग जर्जर होने से वाहन खटारा हो रहे हैं। 15 किलोमीटर सफर करने के लिए लोगों को दुगना समय व्यय करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं तेज रफ्तार वाहन हादसे का भी शिकार हो रहे हैं। राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वर्ष से अधिक समय से सिढ़पुरा-धुमरी मार्ग बदहाल पड़ा है। बारिश के दिनों में तो गड्ढे और बड़े हो गए हैं। हालात यह हैं कि दो पहिया वाहन गड्ढों में उछलकर खटारा होते जा रहे हैं। इतना ही नहीं कभी-कभी तेज रफ्तार वाहन गड्ढों के कारण फिसल भी जाते हैं, और वाहन चालक चुटैल भी हो जाते है। बड़े वाहनों को तो रास्ता ही नहीं मिलता है। गड्ढों में वाहन चलाना चालक के लिए परेशानी का शबब बनता है। लोग विभाग और जनप्रतिनिधियों से सड़क को पुन: बनाए जाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन नतीजा शून्य रहा है।

    -----------------------------

    सड़क दिन प्रतिदिन उखड़कर बदहाल होती जा रही है। जिम्मेदारों का ध्यान इधर नहीं है। जबकि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। - अमर पाल सिंह सोलंकी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य

    -----------------------------

    तैयबपुर, सुनहरा, भुजपुरा, सरावल, धर्मपुरा, नगला अतबल के पास तो सड़क है ही नहीं पूरी तरह उखड़ चुकी है। सड़क का पुन: निर्माण होना चाहिए। - यतेंद्र, सामाजिक कार्यकर्ता

    -----------------------------

    जिले में 300 सौ से अधिक सड़कों का जीर्णोद्वार एवं पुन: निर्माण होना है। शीघ्र काम शुरू होने वाला है। इस मार्ग को भी सही कराया जाएगा। - सुधीर कुमार, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग

    comedy show banner
    comedy show banner