कौन है रेलवे लाइन पर 'कैटवॉक' करने वाली युवती? वीडियो अपलोड होते ही सर्च में लगी रेलवे पुलिस
कासगंज रेलवे स्टेशन पर एक युवती द्वारा रेलवे लाइन पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शिकायत मिलने पर आरपीएफ ने युवती की तलाश शुरू कर दी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि रेलवे लाइन पर वीडियो बनाना अपराध है और युवती के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, कासगंज। रेलवे सुरक्षा बल कासगंज को रेलवे लाइन पर वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने वाली युवती की तलाश है। युवती रेलवे लाइन पर पिछले कई दिनों से वीडियो बना रही है। इस संबंध में किसी ने एसपी जीआरपी और आरपीएफ को ट्विटर के माध्यम से शिकायत की है।
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक युवती कासगंज रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर वीडियो बना रही है। इतना ही नहीं वह वीडियो को अपने अकाउंट से इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर रही है। युवती अब तक चार से पांच वीडियो रेलवे लाइन पर बना चुकी है। वीडियो में कासगंज स्टेशन साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो में स्टेशन पर लगा कासगंज स्टेशन की पट्टिका भी दिखाई दे रही है।
कासगंज रेलवे स्टेशन पर वीडियो बनाकर रही इंटरनेट मीडिया पर अपलोड
इंटरनेट मीडिया पर अपने फालोअर बढ़ाने के लिए वीडियो में फिल्मी गाने भी डाले हुए हैं। इस संबंध में किसी ट्वीटर पर एसपी जीआरपी आगरा और आरपीएफ कासगंज को शिकायत की है। आरपीएफ इंस्पेक्टर कासगंज नरेश कुमार मीणा ने बताया कि उनको अधिकारियोें के माध्यम से आज ही इसकी जानकारी मिली है। युवती की तलाश की जा रही है।
एसपी जीआरपी को ट्विटर पर की शिकायत, आरपीएफ करेगी कार्रवाई
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती स्टेशन के आसपास की रहने वाली लगती है। जल्द ही उसकाे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन पर वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करना अपराध है। इससे रेलवे की गोपनीयता भंग होती है। रेलवे अधिनियम के तहत युवती पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।