Kasganj Police Encounter: मुठभेड़ में लूट का आरोपित गिरफ्तार, पैर में सोरों पुलिस की गोली लगने से घायल
सोरों पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दुष्कर्म के प्रयास और लूट के आरोपी बाबू खां को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में बाबू खां के पैर में गोली मारी। बाबू खां पर एक महिला से दुष्कर्म की कोशिश करने और चांदी की जंजीर लूटने का आरोप है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और लूटी हुई जंजीर बरामद की।

जागरण संवाददाता, कासगंज। सोरों पुलिस ने रविवार रात ग्राम ठठेरपुर तिराहा के पास से दुष्कर्म के प्रयास एवं लूट के आरोपित को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर मेें गोली लगी है। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोरों क्षेत्र के रहने वाले युवक ने 13 सितंबर काे तहरीर दी थी कि उसकी बहन खेत पर थी। उसी समय गांव चंदनपुर घटियारी थाना सोरों नेिवासी बाबू खां पुत्र आसीन खां ने बहन को अकेले पाकर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपित बहन की चांदी की जंजीर और नाक की बाली लूट कर ले गया।
पुलिस मठभेड़ में लूट का आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने मामला पंजीकृत कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। रविवार रात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह मय फोर्स के ग्राम ठठेरपुर तिराहा पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। पुलिस ने आरोपित को मौके पर ही पकड़ लिया।
पैर में लगी गोली, सोरों पुलिस को रविवार रात मिली सफलता
आरोपित के पास से तमंचा, कारतूस, चांदी की जंजीर और मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपित ने अपना नाम बाबू खां निवासी चंदनपुर घटियारी थाना सोरों बताया। सूचना पर एएसपी राजेश भारती और सीओ सदर आंचल चौहान मौके पर पहुंच गईं।
आरोपित ने महिला से दुष्कर्म का भी किया था प्रयास
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोरों जगदीश चंद्र क अलावा उपनिरीक्षक सुमित त्रिपाठी, उपनिरीक्षक राधेश्याम, शैलेंद्र भी शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।