कंट्रोल रूम में आने वाली हर कॉल हो रिसीव
गुरुवार को डीएम ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर क
By JagranEdited By: Updated: Fri, 11 Sep 2020 07:07 AM (IST)
कासगंज, जागरण संवाददाता : गुरुवार को डीएम ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। सीएमओ को सूचनाएं निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्थाएं बेहतर रखें। रोगियों के उपचार एवं सुविधाओं का ध्यान रखें।
डीएम सीपी सिंह ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों से कहा कि सेंटर पर आने वाली हर कॉल रिसीव की जाए। कॉल करने वालों को पूरी जानकारी दें। अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा ईमानदारी से इस ड्यूटी को निभाएं। कोरोना जांच की डाटा फीडिग की जानकारी ली। सीएमओ डॉ.प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि जिला कोविड अस्पताल में 75 तथा कलावती हॉस्पीटल में 80 मरीज भर्ती हैं। निरीक्षण के दौरान सीडीओ तेज प्रताप मिश्र एवं एडीएम एके श्रीवास्तव मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।