Updated: Sat, 09 Aug 2025 08:55 PM (IST)
रेलवे ने दिवाली और छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए राउंड ट्रिप टिकटों पर 20% छूट की घोषणा की है। यह योजना भीड़ कम करने और ट्रेनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई है। 14 अगस्त से बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमें आगे और वापसी की यात्रा एक साथ बुक करने पर छूट मिलेगी।
जागरण संवाददाता, कासगंज। रेलवे भीड़ से बचने, परेशानी मुक्त बुकिंग सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयास कर रहा है। दिवाली, छठ त्योहारों पर भीड़भाड़ को कम करने और विशेष ट्रेनों सहित रेलगाड़ियों का दोनों तरफ से उपयोग सुनिश्चित करने के लिए रियायती किराए पर राउंड ट्रिप पैकेज योजना तैयार की गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जो प्रायोगिक आधार पर लागू की जा रही है। राउंड ट्रिप योजना उन यात्रियों पर लागू होगी जो निर्धारित अवधि के दौरान अपनी वापसी यात्रा भी चुनते हैं। समान यात्रियों के समूह के लिए आगे और वापसी दोनों यात्रा (राउंड ट्रिप) के लिए बुकिंग करने पर छूट लागू होगी।
बुकिंग 14 अगस्त से शुरू होगी। आगे की टिकट 13 अक्टूबर और 26 अक्टूबर के बीच ट्रेन प्रारंभ तिथि के लिए बुक की जाएगी और बाद में 17 नवंबर और एक दिसंबर के बीच ट्रेन प्रारंभ तिथि के लिए कनेक्टिंग यात्रा सुविधा का उपयोग करके वापसी यात्रा टिकट बुक की जाएगी।
वापसी यात्रा के मूल किराए पर केवल 20 प्रतिशत की कुल छूट दी जाएगी। बुकिंग आगे और वापसी दोनों यात्राओं के लिए समान श्रेणी और समान आरम्भ एवं गंतव्य स्टेशन के लिए होगी और किराया वापसी की अनुमति नहीं होगी। स्टेशन अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने कहा कि जो लो समूह में यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए यह योजना अच्छी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।