Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेलवे स्टेशन की खिड़की से नहीं मिला रहे टिकट

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 05:14 AM (IST)

    गंजडुंडवारा संवाद सूत्र रेलवे स्टेशन का नेटवर्क सिस्टम सोमवार को फेल हो गया है।

    Hero Image
    रेलवे स्टेशन की खिड़की से नहीं मिला रहे टिकट

    गंजडुंडवारा, संवाद सूत्र: रेलवे स्टेशन का नेटवर्क सिस्टम सोमवार को फेल हो गया है। इसके चलते स्टेशन के काउंटर से यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है। इससे रेल यात्रा करने में परेशानी हो रही है। लोगों को अधिकृत एजेटों से टिकिट खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। सर्वर सही होने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर एवं मथुरा की ओर जाने वाले स्थानीय रेल यात्रियों को स्टेशन की विंडो से टिकिट नहीं मिल पा र ही हैं। कारण, वहां का सर्वर उपलब्ध न होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। टिकट काउंट का नेटवर्क फेल हो चुका है। लोग मजबूरी अधिकृत एजेटों से टिकट लेने के लिए मजबूर हैं। साथ ही उन्हें अतिरिक्त मूल्य भी देना पड़ रहा है। स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को बताया जा रहा है कि सर्वर सही होने में अभी दो से तीन दिन का समय लगेगा। तब तक यात्रियों को स्टेशन के बाहर से ही टिकट खरीदनी होगी। रेलवे स्टेशन का सरवर डाउन है। नेटवर्क कनेक्शन सहावर टाउन से जुड़ा है। यूपीएस खराब होने के कारण दिक्कते हो रही है। व्यवस्था सुधारने में दो से तीन का समय लग जाएगा।

    -विवेक कुमार टिकट बाबू सहावर नेटवर्क में गड़बड़ी बताई जा रही है। रेलवे स्टेशन पर टिकट नहीं मिल रहा है। बाहर से टिकट खरीदने में अतिरिक्त चार्ज देना पड़ा रहा है।

    -मोहम्मद नसीम यात्री टिकट के लिए खिड़की पर पहुंचे काफी देर तक लाइन में खड़े रहे जब नंबर आया तो अचानक इंटरनेट फेल हो गया। अब बाहर से टिकट लेना पड़ेगा।

    -नवाब सिंह यात्री