आल ओवर चैंपियन बना विकास खंड सहावर, किया सम्मानित
कासगंज संवाद सहयोगी जिला स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ।
कासगंज, संवाद सहयोगी : जिला स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। विजेता खिलाड़ियों को स्मृतिचिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आल ओवर चैंपियन विकास खंड सहावर बना। व्यक्तिगत चैंपियन सिढ़पुरा की छात्रा सोनी ने जीती। उसे भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
समापन सत्र का शुभारंभ जिला जज दिवेश चंद्र सावंत, न्यायिक मजिस्ट्रेट अभय प्रताप सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नितिशा सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। जिला जज ने कहा कि खेल भाईचारा बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में मिली असफलता भी भविष्य में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को आशीष वचन कहते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बीएसए राजीव कुमार ने अतिथियों एवं आगंतुकों को आभार व्यक्त किया। विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। सहावर विकास खंड को आल ओवर चैंपियनशिप और कासगंज विकास खंड को रनअप का पुरस्कार दिया गया। व्यक्तिगत चैंपियनशिप सिढ़पुरा की सोनी ने जीती। कार्यक्रम का संचालन पीटीआइ मुनेश राजपूत एवं राजबहादुर ने किया। यह रहे मौजूद
खंड शिक्षाधिकारी थान सिंह, राजेंद्र सिंह बोरा, गिरिराज सिंह, सचिन यादव, श्रीकांत पटेल, अंकित मिश्रा ,अभिषेक यादव, अवनीश प्रताप, डीसी वीरेंद्र सिंह, पीटीआई राजेंद्र सिंह, मुनेश राजपूत, अजय यादव, दीन दयाल सिंह, भारतेंदु कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, नीलेश प्रताप, यादराम, सोमेंद्र, फुरकान अली, देवेंद्र सिंह, डा. चंद्रशेखर शास्त्री, नीतू यादव, अनीता प्रविता, निशा, रिचा, प्रशंसा, पूनम राजपूत, स्मिता माहेश्वरी, मंजू मिश्रा, अखिलेश गौतम, जयप्रकाश, शिवराज सिंह, श्याम बाबू, दलपत सिंह।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।