Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kasganj News: ऑनलाइन एप से दोस्त बनाना पड़ा महंगा, अश्लील वीडियो बनाकर लूटा मोबाइल और रुपये

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 02:46 PM (IST)

    कासगंज में ऑनलाइन ऐप पर बने दोस्त ने एक व्यक्ति को मिलने के बहाने बुलाया चाकू की नोक पर उसका मोबाइल लूट लिया और अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया। आरोपियों ने उससे नकद और गूगल पे के माध्यम से पैसे भी लिए। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से हथियार और कार बरामद की है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में लूट के आरोपित। जागरण

    जागरण संवाददाता, कासगंज। ऑनलाइन एप से दोस्ती की। उसके बाद मिलने के बाहने बुलाया और कार में बैठाकर चाकू के बल पर एप्पल का मोबाइल छीन लिया। पीड़ित का अश्लील वीडियो भी बना इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। ढाई हजार रुपये भी लूट लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित के गूगल पे से 16 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए और कार में पेट्रोल भी भरवाया। पुलिस ने चारों आरोपितों को गंजडुंडवारा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास तीन मोबाइल, कार और दो तमंचे बरामद हुए हैं।

    एप्पल का मोबाइल, अश्लील वीडियो बना धमकी दे 16 हजार रुपये गूगल पे से निकाले

    क्षेत्राधिकारी पटियाली संतोष कुमार ने बताया कि चार सितंबर को गंजडुडंडवारा निवासी प्रणव जैन ने थाने में तहरीर दी। उसमें उसने लिखा कि उसकी ऑनलाइन चैटिंग एप के माध्यम से दो लोगों जुबेर और अनस से दोस्ती हुई थी। प्रणय की दोनों से मिलने की बात हुई। इस पर प्रणय ने उनको एक सितंबर को कैनाल रोड पर बुलाया था। तय दिन के अनुसार दोनों लोग कार से प्रणव से मिलने कैनाल रोड पर पहुंच गए। प्रणव अपने साथी प्रदीप के साथ वहां पहुंचा। प्रणव ने बताया कि कार में आए दोस्तों के कहने पर वो और उसका साथी कार में बैठ गया।

    पुलिस ने चारों आरोपितों का किया गिरफ्तार, कार, तीन मोबाइल ओर तमंचे बरामद

    कुछ दूर चले तो कार सवार युवकों के साथी भी उसमें बैठ गए। चोरों ने चाकू निकाल लिया और प्रणय से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद आरोपितों ने माेबाइल से प्रणव का अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसाारित करने की धमकी देकर पहले जेब से ढाई हजार रुपये निकाल लिए।

    इतना ही नहीं गूगल पे का नंबर पूछ कर उसके एकाउंट से 16 हजार रुपये ट्रासफर कर लिए और कार में पेट्रोल भी भरवाया। इसके बाद दोनों को कार से लात मारकर फेंक दिया। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर चारों की तलाश शुरू कर दी।

    पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

    शुक्रवार सुबह पुलिस ने कैंची की पुलिया बनैल रोड से चोरों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से घटना में इस्तेमाल कार, तीन मोबाइल, तमंचा बरामद किया। आरोपितों ने अपना नाम जुबैर पुत्र मुहम्मद अहमद, अनस पुत्र सगीर आलम उर्फ सल्लू वसीम पुत्र सलीम खान और जैबुल पुत्र बैतुल हसन निवासीगण मोहल्ला भीकन थोक कस्बा भरगैन थाना पटियाली बताया है।

    पकड़ने वाली टीम

    आरोपितों को गिरफ्तार करने में गंजडुंडवारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भोजराज अवस्थी, सर्विलांस प्रभारी प्रेमपाल सिंह, एसओजी प्रभारी चंचल कुमार शामिल रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner