Kasganj News: दवा खाने के बाद हुई खून की उल्टी, बुजुर्ग की मौत; परिजनों ने लगाया गलत इलाज करने का अरोप
सोरों के चंडौस गांव में एक वृद्ध व्यक्ति की दवा खाने के बाद खून की उल्टी होने से मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर गलत दवा देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, कासगंज। सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव चंडौस निवासी वृद्ध की बुधवार देर शाम अचानक तबियत बिगड़ी, स्वजन उसे पड़ोस के ही गांव में स्थित निजी अस्पताल के यहां ले गए।
दवा खाने के बाद वृद्ध को खून की उल्टी और उसकी मृत्यु हो गई। स्वजन ने चिकित्सक पर गलत दवा देने का अराेप लगाया है। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव चंडौस निवासी 65 वर्षीय हुलासीराम की बुधवार की शाम सांस उखड़ने लगी। घबराहट होने पर पुत्र शैलेंद्र सहित अन्य स्वजन ने उन्हें उपचार के लिए चिलकुनिया स्थित राधा रानी क्लीनिक पर ले गए। जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद दवा दी और घर जाने की सलाह दी।
बेटे ने बताया कि घर पर पिता को डाक्टर द्वारा दी गई दवा को खिलाया। दवा खाते ही उन्हें खून की उल्टी हाे गई। वे कुछ समझ पाते तब तब उनकी मृत्यु हो गई। स्वजन ने चिकित्सक पर गलत दवा देने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। शव को पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।