Mukhyamantri Samuhik Vivah: कासगंज में 358 जोड़ों का होगा विवाह, समाज कल्याण विभाग निकलवा रहा शुभ मुहुर्त
कासगंज जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवंबर में 358 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य है जिसमें से 295 पंजीकरण हो चुके हैं। समाज कल्याण ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, कासगंज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले को 358 विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है। अब तक 295 जाेड़ों के पंजीकरण हो चुके हैं। जिले में विवाह का आयोजन नवंबर माह में किया जाएगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग शुभ लग्न मुहुर्त निकलवा रहा है। जल्द ही डीएम की स्वीकृति के साथ ही विवाह की तिथि तय होगी।
समाज कल्याण विभाग इस साल जिले में 358 जोड़ाें के विवाह कराने होंगे। तैयारियां शुरू हो गई हैं। आनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। अब तक 295 पंजीकरण हाे चुके हैं। विवाह की तिथि निर्धारित नहीं हुई है। समाज कल्याण विभाग को तिथि निर्धारित करनी है। देवोत्थान के बाद साहलग शुरू होते ही नवंबर माह में अच्छा सा लग्न मुहुर्त देखकर तिथि निर्धारित होगी। इसके लिए विभाग डीएम से स्वीकृति भी लेगा।
शासन के निर्देश पर नवविवाहित जोडे पर एक लाख का खर्च किया जाएगा। जिसमें 60 हजार रुपये की धनराशि कन्या के खाते में हस्तांतरित होगी। 25 हजार रुपये के उपहार आदि दिए जाएंगे। इसके अलावा 15 हजार रुपये का व्यय बारातियों के स्वागत, उनके खान-पान और विवाह के आयोजन पर व्यय किया जाएगा। हालांकि, अभी इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू नहीं की है, लेकिन जल्द ही इस प्रक्रिया को भी विभाग अंतिम रूप देगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार पांडेय का कहना है कि साहलग शुरू होते ही बढ़िया लग्न मुहुर्त को देखकर तिथि निर्धारित की जाएगी। अब तक 295 अावेदन हो चुके हैं। आवेदन प्रकिया जारी है।
सोरों ब्लॉक में सबसे अधिक हुए 68 जोड़ों पंजीकरण
सामूहिक विवाह जोड़ों के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया इन दिनों जारी है। अब तक 294 पंजीकरण् हो चुके हैं। जिनमें अमांपुर ब्लाक में 24, निकाय में एक, गजडुंडवारा ब्लाक में 41 निकाय में 12, कासगंज ब्लाक में 52 निकाय में चार, पटियाली ब्लाक में 22 निकाय में दो, सहावर ब्लाक में 33, सिढ़पुरा ब्लाक में 33 निकाय में एक, सोरों ब्लाक में 65 निकाय में तीन, भरगैन, अमांपुर नगर पंचायत में एक-एक आवेदन हुआ है। सबसे अधिक आवेदन सोरों में क्षेत्र में सबसे अधिक 68 पंजीकरण हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।