सोरों का मार्गशीर्ष मेला अब प्रांतीय मेला
योगी सरकार ने प्रांतीय मेले की घोषणा की। तीर्थ पुरोहितों ने आभार जताते हुए हर्ष व्यक्त किया है। मेला 15 दिनों तक लगता है जिसमें देश भर से श्रद्धालु आते हैं।

कासगंज, संवाद सूत्र। तीर्थ नगरी सोरों में लगने वाले परंपरागत मार्गशीर्ष मेले को योगी सरकार ने प्रांतीय मेला घोषित कर दिया है। हर्षित तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
1868 से तीर्थ नगरी सोरों में प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्ठमी से पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तक 15 दिनों तक मेले लगता है। इस मेले को मेला मार्गशीर्ष के नाम से जाना जाता है। सरकार ने इस मेले को प्रांतीय मेला घोषित करते हुए अधिसूचना जारी की है। सरकार के इस निर्णय से कस्बा के तीर्थ पुरोहितों और आमजन में खुशी की लहर है। लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। 30 दिनों में मांगे आपत्ति-सुझाव
सरकार द्वारा यह सूचना 13 नवंबर को जारी की गई है। प्रमुख सचिव दीपक कुमार के पत्र में कहा गया है कि अधिसूचना के 30 दिनों के अंदर इसको लेकर कोई भी अपनी आपत्ति और सुझाव दे सकता है। मेला नगर पालिका अपने स्रोतों से आयोजित करती आ रही थी। अब सरकार का प्रोत्साहन मिलने से मेला की भव्यता की बढ़ेगी। यह क्षेत्र के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय है।
- डा. राधाकृष्ण दीक्षित, शिक्षाविद
----------------
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्णय सराहनीय है। सरकार अब तुलसी जन्मभूमि को तीर्थ स्थल घोषित करे। मार्गशीर्ष मेले को प्रांतीय मेला घोषित करने के लिए सीएम का आभार।
- भारत किशोर दुबे, तीर्थ पुरोहित प्रांतीय मेला घोषित होने से यह होंगे लाभ
- मेला का प्रबंधन पालिका के बजाए अब राज्य सरकार करेगी
- मेले के प्रबंधन के लिए शासन से बजट मिलेगा
- दुकानों का आवंटन जिला प्रशासन स्तर से किया जाएगा
- आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी
- व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा
-----------------
अभी कोरोना के चलते मेला पर प्रतिबंध लगा हुआ है। मार्गशीर्ष मेले की कोई तिथि अभी घोषित नहीं है। प्रतिबंध हटने के बाद तैयारियां शुरू होंगी। जिला प्रशासन की सहमति से तिथि घोषित की जाएगी।
- संतराम सरोज, ईओ नगर पालिका सोरों
मार्गशीर्ष मेला जिले का एक मात्र बड़ा मेला है। जिसे सरकार ने प्रांतीय मेला घोषित किया है। यह जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
- सीपी सिंह, डीएम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।