Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन पर पड़ा था लेडीज पर्स… कांस्टेबल ने उठाया तो बजने लगा फोन, अंदर निकले हजारों रुपये और महंगा सामान

    अंजली शर्मा ने बताया कि वह घर जाने के लिए सुबह साढ़े आठ बजे प्रतीक्षालय में बैठी हुई थी। उनके साथ एक छोटा बच्चा और सामान भी था। ट्रेन आने पर वह बैठकर चली गई। बाद में पता चला कि उनका पर्स कहीं गिर गया। वह घबरा गई और पर्स में रखे मोबाइल पर कॉल की। कांस्टेबल आकाश ने का फोन उठा कर बताया कि आपका पर्स हमारे पास है।

    By Yogesh Chauhan Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 05 Mar 2024 07:58 PM (IST)
    Hero Image
    जीआरपी थाने में तैनात बीट के सिपाही आकाश ने इमानदारी की मिसाल पेश की।

    जागरण संवाददाता, कासगंज। जीआरपी थाने में तैनात बीट के सिपाही आकाश ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। यात्री प्रतीक्षालय में एक लेडीज पर्स पड़ा मिला था, जिसमें हजारों रुपये की नकदी के अलावा सोने, चांदी के जेवरात, मोबाइल रखा हुआ था। मोबाइल पर कॉल आने पर कांस्टेबल ने महिला को थाने में बुलाकर पर्स को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    फर्रुखाबाद जिले के गांव मझोला निवासी निवासी अजय शर्मा की पत्नी अंजली शर्मा ने बताया कि वह घर जाने के लिए सुबह साढ़े आठ बजे प्रतीक्षालय में बैठी हुई थी। उनके साथ एक छोटा बच्चा और सामान भी था। ट्रेन आने पर वह बैठकर चली गई। 

    बाद में पता चला कि उनका पर्स कहीं गिर गया। वह घबरा गई और पर्स में रखे मोबाइल पर कॉल की। कांस्टेबल आकाश ने का फोन उठा कर बताया कि आपका पर्स हमारे पास है। पर्स प्रतीक्षालय में पड़ा हुआ मिला है। तब कहीं जाकर महिला को शांति मिली और महिला जीआरपी थाने पर पहुंच गई। 

    पुलिस ने महिला से पूछताछ की और पर्स में रखे सामान की तहकीकात कर पर्स को सुपुर्द कर दिया। सिपाही आकाश ने बताया कि पर्स में बीवी कंपनी का एक मोबाइल, 2,750 रुपये की नकदी, एक जोड़ी सोने के झुमके, एक सोने की नोज पिन, चांदी का लॉकेट था। पर्स मिलने के बाद सिपाही को ईमानदार बताया।

    यह भी पढ़ें: Dhananjay Singh: जौनपुर अपहरण मामले में धनंजय सिंह दोषी करार, कल होगा सजा का एलान

    यह भी पढ़ें: UP News: इन 4 चेहरों की बदौलत साधे गए पूरब से लेकर पश्चिम तक निशाने, क्या है योगी कैबिनेट विस्तार के सियासी मायने