Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ की मुस्कान से कई कदम आगे कासगंज की रीना... नौ बच्चों की मां ने आशिक संग मिलकर कर दी पति की हत्या

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 01:00 PM (IST)

    रविवार की सुबह भट्ठे से कुछ दूरी पर स्थित कोल्ड स्टोरेज के पीछे बने पानी के टेंक में शव पड़े होने की जानकारी मिली। स्वजन ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उनके होश उड़ गए। शव रतीराम का था। 

    Hero Image

    रतिराम का फाइल फोटो और हत्यारोपित रीना।

    जागरण संवाददाता, कासगंज। चार दिन पहले रात में घर से निकले पति की उसकी नौ बच्चों की मां पत्नी और आशिक ने हत्या कर दी व शव पानी के टेंक में फेंक दिया। पीड़ित के भाई ने अपनी भाभी और उसके प्रेमी के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित भागे हुए हैं। भाई पहले से ही आशंकित था उसने गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।पत्नी पहले भी पांच बार आशिक के साथ भाग चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा भरगैन स्थित अपनी ससुराल में रह रहे जिला फर्रुखाबाद कायमगंज तहसील क्षेत्र के गांव उलियापुर निवासी 48 वर्षीय रतीराम पूर्व चेयरमैन के भट्ठे पर तांगा चलाने का कार्य करते थे। उनकी पत्नी रीना और नौ बच्चे भी भट्ठे पर रह रहे थे। 18 जून की रात एक बजे रतीराम अपने घर से निकले और वापिस नहीं लौटे। दूसरे दिन उसकी पत्नी बच्चों से पिता की तलाश का बहाना कर निकल गई। शनिवार को पीड़ित भाई अरविंद ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार की सुबह भट्ठे से कुछ दूरी पर स्थित कोल्ड स्टोरेज के पीछे बने पानी के टेंक में शव पड़े होने की जानकारी मिली। स्वजन ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उनके होश उड़ गए। शव रतीराम का था।

    मौके पर पहुंचीं एसपी

    घटना की जानकारी पर एसपी अंकिता शर्मा, सीओ संतोष कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर रामवकील मौके पर पहुंचे। औपचारिकता के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित के भाई ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि उसकी भाभी रीना घर से गायब है। रीना के भरगैन के मुहल्ला नत्थू थोक निवासी हनीफ के साथ नाजायज संबंध हैं। पिछले कई वर्षाे से दोनों के संबंध बने हुए हैं। इन्हीं संबंधों के चलते भाई की हत्या कर शव पानी के टेंक में डाल दिया गया है।

    पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। उधर रीना और हनीफ दोनों भागे हुए हैं। बच्चे भट्ठे पर ही रह रह रहे हैं। रतीराम के साथी उनकी देखभाल कर रहे हैं। सीओ ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। दो टीमें आरोपितों की तलाश कर रहीं हैं।



    पांच बार भागी, पति लोक लाज से डरते रहे

    रतीराम का 18 वर्षीय पुत्र संजय पोस्टमार्टम हाऊस गृह पर काफी दुखी हैं। उसे अपने पिता की हत्या का दुख सता रहा था। उसका कहना है कि मां रीना अपने आशिक हनीफ के साथ पांच बार पहले भी घर से बाहर भाग चुकी है। लेकिन पिता अपने परिवार की बदनामी के चलते उन्हें बार-बार घर ले आए। पिता ने कई बार उनके आशिक से मिलने जुलने पर रोक लगाने का प्रयास भी किया। उसका कहना है कि इसी रोकटोक के चलते मां ने प्रेमी संग ने मिलकर पिता की हत्या कर दी।

    तीन बेटियों की हो चुकी शादी

    आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली रीना की उम्र करीब 45 साल की है। उसके नौ बच्चे हैं। जिनमें सबसे बड़ी बेटी रजनी 25 वर्ष की है। उसके बाद पूजा 18 वर्ष, काजल 17 वर्ष, नंदिनी 15 वर्ष, प्रजा आठ वर्ष, पुत्र संजय 19 वर्ष, मोहित 12 वर्ष, अंशुल नौ वर्ष और राज सात वर्ष का है। तीन बेटियों की शादी हो चुकी है।