Kasganj: 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, आवासों के तोड़फोड़ का कार्य शुरू
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जंक्शन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होना है। इसका वर्चुअल शिलान्यास छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। स्टेशन पर एक समारोह आयोजित कर इसका लाइव प्रसारण दिखाया गया था। 33 करोड़ की धनराशि से स्टेशन का सुंदरीकरण होगा। अब स्टेशन के कायाकल्प के लिए जीआरपी थाने के पीछे बने भवन गिरा कर तोड़फोड़ शुरू करा दी गई है।
संवाद सहयोगी, कासगंज: 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत जंक्शन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होना है। इसका वर्चुअल शिलान्यास छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। स्टेशन पर एक समारोह आयोजित कर इसका लाइव प्रसारण दिखाया गया था। 33 करोड़ की धनराशि से स्टेशन का सुंदरीकरण होगा।
अब स्टेशन के कायाकल्प के लिए जीआरपी थाने के पीछे बने भवन गिरा कर तोड़फोड़ शुरू करा दी गई है। पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चिन्हित किए गए रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा।
कायाकल्प के लिए विभाग को मिली 33 करोड़ की धनराशि
जंक्शन रेलवे स्टेशन भी कायाकल्प की श्रेणी में शामिल है। कायाकल्प के लिए 33 करोड़ की धनराशि विभाग को मिल चुकी है। आनलाइन शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह अगस्त को कर दिया। विभाग ने कार्य योजना तैयार कर तोड़फोड़ का कार्य शुरू कर दिया है।
स्टेशन के बाहर स्थित जीआरपी थाने के पीछे के कर्मचारियों के आवास की तोड़फोड़ शुरू हो गई है। जेसीबी मशीन के माध्यम से भवन धराशाई किए जा रहे हैं। इनका मालवा निश्चित स्थान पर रेलवे कालोनी में एकत्रित किया जा रहा है।
सभी सरकारी भवनों को किया जाएगा धराशाई
विभाग यहां स्थित सभी सरकारी भवनों को धराशाई कराएगा। इसके बाद रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार का भी स्थान परिवर्तन किया जाएगा। जिस गति से कार्य शुरू किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि करीब एक वर्ष में ही विभाग अपनी कार्य योजना को साकार रूप दे देगा।
नहीं मिला स्टेशन के माडल का लेआउट
रेलवे ने जीआरपी थाने के पीछे से आवासों के तोड़फोड़ का कार्य शुरू करा दिया है। पिछले दो दिनों में कई आवास धराशाई हो गए हैं। उनका मलवा भी विभाग ने सुरक्षित कर लिया है। रेलवे स्टेशन माडल बनेगा। इसके छायाचित्र और कट आउट भी स्थानीय अधिकारियों तक पहुंच गए हैं, जबकि विभाग के तकनीसियनो को मंडल स्तर से अभी तक लेआउट नहीं भेजा गया है। जिससे माडल के पुरे नक्शे की जानकारी मिल सके।
कुली विश्रामालय के पास होगा मुख्य द्वार
वर्तमान में रेलवे स्टेशन का जो मुख्य द्वार स्थित है। नए माडल में मुख्य द्वार यहां से आगे बढ़कर कुली विश्रामालय के पास स्थित होगा। रेलवे रोड और माल गोदाम रोड के बीच मुख्य द्वार बनेगा। इस तरह की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अभी तक लेआउट न मिलने से स्थिति असमंजस की बनी हुई है।
स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा के अनुसार, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जंक्शन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होना है। इसके लिए मंडलीय अधिकारियों के निर्देश पर आवासों को गिराने का कारण संबंधित एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। यह जल्द ही स्टेशन का कायाकल्प होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।