Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kasganj News: गंगा का रौद्र रूप, दो दर्जन गांवों का संपर्क टूटा; आवागमन के लिए प्रशासन ने चलवाईं नाव

    Kasganj News गंगा का जलस्तर भले ही रविवार को 164.5 मीटर पर स्थिर रहा मगर उसकी धार रौद्र रूप ले गई। पटियाली क्षेत्र में बहोरा-राजेपुर कुर्रा मार्ग पर नगला जयकिशन के पास बना पुल सुबह उफान लेती गंगा में बह गया। धार ने आधा दर्जन गांवों के संपर्क मार्ग भी ध्वस्त कर दिए। इससे दो दर्जनभर गांवों का संपर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 20 Aug 2023 04:42 PM (IST)
    Hero Image
    गंगा का रौद्र रूप, दो दर्जन गांवों का संपर्क टूटा; आवागमन के लिए प्रशासन ने चलवाईं नाव

    जागरण संवाददाता, कासगंज : गंगा का जलस्तर भले ही रविवार को 164.5 मीटर पर स्थिर रहा, मगर उसकी धार रौद्र रूप ले गई। पटियाली क्षेत्र में बहोरा-राजेपुर कुर्रा मार्ग पर नगला जयकिशन के पास बना पुल सुबह उफान लेती गंगा में बह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार ने आधा दर्जन गांवों के संपर्क मार्ग भी ध्वस्त कर दिए। इससे दो दर्जनभर गांवों का संपर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया। प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करा दिया। ग्रामीणों के आवागमन के लिए नाव और स्टीमर चलवा दिए गए।

    नगला जयकिशन के पास बना पुल टूटा

    करीब डेढ़ माह से उफान ले रही गंगा की धार रविवार को पटियाली क्षेत्र में रौद्र हो गई। बहोरा से राजेपुर कुर्रा की ओर जाने वाले मार्ग पर नगला जयकिशन के पास बना पुल सुबह टूट गया। यहां गंगा की धार फूट पड़ी। देखते ही देखते पुल का करीब आठ मीटर हिस्सा बह गया और मार्ग अवरुद्ध हो गया। इससे दर्जनभर गांवों का संपर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया।

    इनमें नगला मुंशी, नगला टिकुरी, रामताल, नगला महरी, नगला गुलाल, नगला नैनसुख, नगला जयकिशन, नगला दुर्जन, नगला दिपी, नगला खना, नकारा, राजेपुर कुर्रा, नगला चतुरी, मूंज खेड़ा, कटसय्या, नगला जैली, नगला बादाम, नगला एबरन आदि शामिल हैं।

    प्रशासन ने शुरू किए राहत कार्य

    जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई। एसटीएम पटियाली कुलदीप सिंह, नायब तहसीलदार अरविंद गौतम ने राजस्व टीम के साथ आसपास के गांवों में राहत कार्य शुरू करा दिए। ग्रामीणों के आवागमन के लिए नाव और स्टीमरों की व्यवस्था करा दी गई।

    डीएम, हर्षिता माथुर ने कहा- पटियाली क्षेत्र के गांव नगला जयकिशन के पास मार्ग का पुल गंगा की धार मे बह गया है। प्रशासनिक और सिंचाई विभाग की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं। ग्रामीणों के आवागमन के लिए नाव और स्टीमर की व्यवस्था करा दी गई है।