Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में उपभोक्‍ताओं के मुफ्त राशन पर संकट, शासन स्‍तर से जारी क‍िए गए ये न‍िर्देश

    कासगंज में राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित इस प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। जिले में लगभग दो लाख 48 हजार राशन कार्ड धारक हैं। डीएसओ अरुण कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से अंतिम तिथि तक ई-केवाईसी कराने की अपील की है अन्यथा राशन वितरण बंद कर दिया जाएगा।

    By suman kumar Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 21 Aug 2025 05:36 PM (IST)
    Hero Image
    उपभोक्‍ताओं के मुफ्त राशन पर संकट।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, कासगंज। आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को पिछले छह महीनों से संचालित किया है। अब तक यह प्रक्रिया शत प्रतिशत पूरी नहीं हो पाई है। शासन स्तर से निर्देश जारी किए गए हैं कि 31 अगस्त तक उपभोक्ताओं को अंतिम अवसर दिया गया है। इस तिथि के बाद यदि संबंधित यूनिट की ई-केवाईसी नहीं हुई, तो उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में लगभग दो लाख 48 हजार राशन कार्ड धारक हैं, जिनके यूनिट 10 लाख 87 हजार से अधिक हैं। ई-केवाईसी की प्रक्रिया कई महीनों से चल रही है, लेकिन अब तक यह पूरी नहीं हुई है। शासन स्तर से इस मामले को संज्ञान लिया है, जिसके बाद उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी का एक और मौका विभाग ने दिया है।

    31 अगस्त तक उपभोक्ता अपने राशन कार्ड से जुड़े यूनिट की ई-केवाईसी करा सकते हैं।  इसके बाद उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री की आपूर्ति उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। डीएसओ अरुण कुमार का कहना है कि राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी के लिए कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं। उपभोक्ता सीएससी सेंटर, लोकवाणी केंद्र या उचित दर विक्रेता के पास जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके बावजूद जिले के कई राशन कार्डधारकों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। उन्होंने अपील की है कि जो उपभोक्ता ई-केवाईसी से वंचित हैं, वे इसे जल्द से जल्द करा लें, अन्यथा उन्हें सितंबर से खाद्यान्न नहीं मिल सकेगा।

    यह भी पढ़ें- Free Ration: यूपी के इस ज‍िले में मुफ्त राशन से वंच‍ित हो जाएंगे चार लाख लोग, ये है बड़ी वजह