Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kasganj News: बीएसए ने 59 शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र, 2016 से हाईकोर्ट में लंबित था मामला

    Kasganj News - वर्ष 2016 से शिक्षकों की तैनाती का मामला उच्च न्यायालय में लंबित था। निर्णय होने के बाद जिलों में तैनाती दी गई है। 239 शिक्षकों की सूची जारी हुई थी। इनमें से तीन दिन पूर्व 83 शिक्षकों ने काउंसलिंग कराई। इनकी तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है। बीएस ने 59 शिक्षकों को उनके नियुक्ति पत्र जारी किए हैं।

    By pushpendra soni Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 02 Jan 2024 02:15 AM (IST)
    Hero Image
    वर्ष 2016 से शिक्षकों की तैनाती का मामला उच्च।

    संवाद सहयोगी, कासगंज। वर्ष 2016 से शिक्षकों की तैनाती का मामला उच्च न्यायालय में लंबित था। निर्णय होने के बाद जिलों में तैनाती दी गई है। 239 शिक्षकों की सूची जारी हुई थी। इनमें से तीन दिन पूर्व 83 शिक्षकों ने काउंसलिंग कराई। इनकी तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है। बीएस ने 59 शिक्षकों को उनके नियुक्ति पत्र जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर 2016 में विवाद उत्पन्न हो गया। 12460 शिक्षकों की तैनाती नहीं हो सकी। यह मामला उच्च न्यायालय में पहुंच गया। सुनवाई के बाद हाल ही में इसका निर्णय हुआ। न्यायालय के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने संबंधित जिलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए सूची जारी कर दी। 

    जिले में 239 शिक्षकों की सूची जारी हुई। तीन दिन पहले बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों की काउंसलिंग हुई। 85 शिक्षक काउंसलिंग के लिए पहुंचे। इनमें से 83 शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी हो गई। जबकि दो शिक्षकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी होने के कारण उनकी काउंसलिंग रोक दी गई। 

    काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीएसए ने 59 शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित कर उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किए हैं। इनमें से 34 महिला और 25 पुरुष शिक्षक हैं। जिन्हें नियुक्त पत्र दिए गए हैं। शेष शिक्षकों की नियुक्ति पत्र लगातार वितरित किए जा रहे हैं।

    83 शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। 34 महिला और 25 पुरुष शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए है। इनकी तैनाती सुनिश्चित हो गई। शेष शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं। 

    -राजीव कुमार, बीएसए।