Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navodaya Vidyalaya: कासगंज नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश तिथि बढ़ी, इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

    कासगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त तक बढ़ाई गई है। अभी तक 1700 आवेदन आ चुके हैं। 80 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को होगी। आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट सीबीएसईआईटीएमएस डाट आरसीआईएल डाट जीओवी डाट इन पर किया जा सकता है। आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र शामिल हैं।

    By suman kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 19 Aug 2025 12:55 PM (IST)
    Hero Image
    नवोदय विद्यालय कासगंज की फाइल फोटो। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण. कासगंज। जवाहर नवोदय विद्यालय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश पाने आवेदन करने का एक और मौका मिला है। आवेदन करने की तिथि को एक बार फिर से बढ़ाई गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त से बढ़ाकर 27 अगस्त की गई है। अभी तक 1700 आवेदन हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतिम तिथि 13 अगस्त से बढ़ाकर 27 अगस्त की गई

    जिला में नवोदय विद्यालय थरा-चीतरा में प्रवेश पाने के लिए आवेदन करने की तिथि 5 अगस्त रखी गई। जिसे बढ़ाकर 13 अगस्त कर दिया गया। इसके बाद भी जो बच्चे नवोदय विद्यालय में प्रवेश करने के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए उनके लिए तिथि को 27 अगस्त तक बढ़ाया गया है। नवोदय विद्यालय में छह में प्रवेश के लिए 80 सीटें खाली हैं। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

    इस तरह करें आवेदन

    • वेबसाइट सीबीएसईआईटीएमएस डाट आरसीआईएल डाट जीओवी डाट इन पर जाएं
    • पेज में कक्षा छह प्रवेश 2026 लिंक पर जाएं
    • अब आवश्यक जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
    • फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज का प्रिंट कर लें

    इन दस्तावेजों को रखे तैयार

    • एक पासपोर्ट साइज फोटो
    • आवदेक का आधार कार्ड
    • आवेदक का निवास प्रमाण-पत्र
    • कक्षा पांच में अध्ययन का प्रमाण-पत्र

    नवोदय विद्यालय में प्रवेश चयन परीक्षा के आधार पर हाेगा। परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित होगी। मूल निवास प्रमाण पत्र जिले का होना आवश्यक है। आवेदक निर्धारित तिथि तक अपने आनलाइन आवेदन कर लें। - आरआर सिंह, प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय कासगंज।