Kasganj: 4 घंटे के अंतराल में एक ही गांव के युवक-युवती ने की आत्महत्या, सनसनीखेज घटना से प्रेम संबंध की चर्चा
अमांपुर के गांव अर्जुनपुर में गुरुवार को सुबह चार घंटे के अंतराल में युवक-युवती ने अलग-अलग आत्महत्या कर ली। युवक का शव गांव के पास आम के बाग में पेड़ ...और पढ़ें

कासगंज, जागरण संवाददाता: अमांपुर के गांव अर्जुनपुर में गुरुवार को सुबह चार घंटे के अंतराल में युवक-युवती ने अलग-अलग आत्महत्या कर ली। युवक का शव गांव के पास आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला। वहीं, युवती ने अपने घर में ही गले में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक-युवती के आत्महत्या करने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। चर्चा प्रेम संबंध की रही। पुलिस अधिकारी गांव में पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड बुलाकर जांच कराई गई।
अमांपुर के गांव अर्जुनपुर निवासी वीरेंद्र साहू का का पुत्र ब्रजेश गुरुवार को सुबह घर से पानी की बोतल लेकर जंगल की ओर निकला था। उसने गांव से करीब दो किमी दूर आम के बाग में पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। इधर, जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो स्वजन को चिंता हुई और उन्होंने खोजबीन की। उन्हें सुबह करीब दस बजे ब्रजेश का शव पेड़ पर लटका मिला।
चार घंटे के अंतराल में दोनों ने किया सुसाइड
ब्रजेश के आत्महत्या की खबर जब गांव में फैली तो स्व. जयराम की पुत्री पिंकी ने भी घर के कमरे में अपने दुपट्टे से गले में फंदा लगा लिया और उसकी भी मृत्यु हो गई। युवक-युवती के चार घंटे के अंतराल में आत्महत्या करने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। लोगों में युवक-युवती के प्रेम संबंधों को लेकर चर्चा शुरू हो गई।
किसी भी पक्ष ने नहीं दी तहरीर
सूचना मिलने पर एसपी सौरभ दीक्षित, सीओ सहावर डीके पंत और अमांपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड को बुलाकर दोनों ही घटना स्थलों का निरीक्षण कराया गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है।
इन्होंने बताया…
एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि अमांपुर के गांव अर्जुनपुर में युवक-युवती ने अलग-अलग आत्महत्या की है। ग्रामीण मामला प्रेम प्रसंग का बता रहे हैं। अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने तहरीर नहीं दी है। विवेचना की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।