Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौवीं पास युवक SP बनकर कर रहा था ये काम, न‍िकाल लेता था मह‍िलाओं की आवाज; पकड़े जाने पर हुए चौंकाने वाले खुलासे

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 07:01 PM (IST)

    कासगंज में एक नौवीं पास युवक एसपी बनकर लोगों से व्हाट्सएप के ज़रिये ठगी कर रहा था। वह महिलाओं की आवाज़ निकालकर लोगों को धमकाता था और पैसे ऐंठता था। पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। आरोपी पहले भी ऐसी ठगी के मामलों में शामिल रहा है और उस पर कई मामले दर्ज हैं। आरोपी गूगल से फोटो निकालकर इस्तेमाल करता था।

    Hero Image
    आरोपित (बीच में) की गिरफ्तारी की जानकारी देते एएसपी राजेश भारती, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार।

    जागरण संवाददाता, कासगंज। नौवीं पास युवक एसपी कासगंज बन कर लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहा था। महिलाओं की आवाज निकालकर वह लोगों को फोन कर धमकाता था और ऑनलाइन रुपये मंगवाता था। इससे पहले आरोपित को एसपी के नाम पर ठगी करने के आरोप में पकड़ा जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि आठ जुलाई को जानकारी मिली कि एसपी अंकिता शर्मा का अपनी व्‍हॉट्सऐप डीपी पर फोटो लगाकर युवक लोगों को धमकाकर ऑनलाइन रुपये की मांग कर रहा है। कुछ लोगों से शातिर ने ठगी भी कर ली थी। इस पर साइबर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया। एसपी ने क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम अमित कुमार नेतृत्व में साइबर थाना, एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया। टीम ने मंगलवार सुबह कासगंज रेलवे स्टेशन से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    आरोपित ने अपना नाम संकेत यादव पुत्र उमाशंकर निवासी मुहल्ला थापक थाना पाटन जिला जबलपुर, मध्य प्रदेश बताया। पुलिस ने आरोपित के पास से ठगी में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नौवीं कक्षा पास है। जबलपुर में वह मोबाइल की दुकान पर काम करता था। वहां पर वह पुलिसवाला बनकर लोगों को धमकाकर रुपये ठगता था। इसके बाद उसने ऑनलाइन ठगी शुरू कर दी। उसने बताया कि वह गूगल से पुलिस अधिकारियों के फोटो निकालता था। उसके अपने व्‍हॉट्सऐप प्रोफाइल पर लगाता था।

    आरोपित ने बताया कि उसे महिलाओं की आवाज निकालनी आती है। इसलिए वह अपनी पहचान छिपाने के लिए जानबूझ कर महिला अधिकारियों के फोटो अपने व्‍हॉट्सऐप प्रोफाइल पर लगाता था और महिलाओं की आवाज निकालकर लोगों को धमकाकर ऑनलाइन ठगी करता था। आरोपित ने पुलिस को बताया कि पिछले चार वर्षों से वह इसी तरह लोगों से ठगी कर रहा है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि आरोपित पर बदायूं में ठगी के दो अभियोग पंजीकृत हैं।

    तत्कालीन एसपी के नाम पर भी की थी ठगी

    अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि तत्कालीन एसपी कासगंज अपर्णा रजत कौशिक का फोटो भी आरोपित ने वाट्सएप प्रोफाइल पर लगाकर बदायूं के दो लोगों और आगरा के एक व्यक्ति से ठगी की थी। इसकी जानकारी पर आरोपित के खिलाफ बदायूं में अभियोग पंजीकृत किया था। उनके स्थानांतरण के बाद आरोपित ने कासगंज की वर्तमान एसपी अंकिता शर्मा का वाटसएप प्रोफाइल पर फोटो लगाकर ठगी शुरू कर दी थी।

    पकड़ने वाली पुलिस टीम

    प्रेमपाल, प्रभारी निरीक्षक सर्विलान्स सेल मय टीम ।

    रामकेश राजपूत, प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम मय टीम ।

    विनय शर्मा, प्रभारी उपनिरीक्षक एसओजी मय टीम ।