Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा में उफान की वजह से शिवराजपुर-सरैया और बिठूर-परियर पुल पर आवागमन रोका, वाहनों को काटना पड़ रहा चक्कर

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:23 PM (IST)

    कानपुर में गंगा नदी खतरे के निशान के करीब आने से शिवराजपुर-फतेहपुर चौरासी और बिठूर-परियर मार्ग प्रभावित हुए हैं। कल्याणी नदी के उफनाने से सरैया पुल और बिठूर-परियर पुल पर यातायात रोक दिया गया है। यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है क्योंकि पुलों के जर्जर होने का खतरा है। पुलिस ने सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर जारी किया है।

    Hero Image
    गंगा में उफान की वजह से शिवराजपुर सरैया और बिठूर-परियर पुल पर आवागमन रोका। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर । गंगा खतरे के निशान से महज 86 सेमी. दूर हैं। जलस्तर बढ़ने से शिवराजपुर-फतेहपुर चौरासी और बिठूर-परियर मार्ग प्रभावित हुआ है। फतेहपुर चौरासी के हिंदूपुर के पास गंगा की सहायक नदी कल्याणी के उफनाने से मंगलवार को कमिश्नरेट पुलिस ने सरैया पुल से आवागमन रोक दिया। बाद में बिठूर-परियर पुल पर भी यातायात बंद कराया गया। पुलिस ने आम लोगों से इस मार्ग से न आने की सलाह दी है। वहीं, वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्याणी नदी में प्रवाह बढ़ने से पुल के एक छोर की सड़क पर कटान बढ़ने के बाद सरैया पुल के दोनों छोर पर पत्थर रखकर पुलिस तैनात की गई है। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग की कानपुर व उन्नाव टीम ने निरीक्षण कर कटान वाले स्थानों पर बालू की बोरियां रखवाई। निरीक्षण के बाद ही पुल को कानपुर और उन्नाव की ओर से बंद करवा दिया गया। यहां केवल सड़क कटान ही नहीं, बल्कि पुल के पिलरों की ऊपरी सतह तक पानी पहुंच चुका है।

    वाहनों को काटना पड़ेगा लंबा चक्कर

    इधर पुल बंद होने से फतेहपुर चौरासी वाया सफीपुर व बांगरमऊ जाने वाले वाहन सवारों को लंबा चक्कर काटना पड़ेगा। सभी प्रकार के वाहनों के साथ पैदल यात्रियों का आना-जाना भी बंद कराया गया है। इस पुल से रोजाना करीब तीन हजार वाहनों का आवागमन होता है।

    वहीं बिठूर के परियर गंगापुल को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इससे शनिदेव चौराहा से परियर गंगापुल होकर जाने वाला यातायात अब उन्नाव की ओर नहीं जा सकेगा। परियर पुल से जाने वाले वाहनों को अब मंधना, यश कोठारी चौराहे से गंगा बैराज होते हुए उन्नाव जाना होगा।

    इसके अलावा चौबेपुर, शिवराजपुर, बिल्हौर व बांगरमऊ होते हुए वाहन उन्नाव जा सकेंगे। पुलिस का मानना है कि दोनों ही स्थानों पर पुलों के जर्जर होने का खतरा है। किसी प्रकार की समस्या के निदान के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल नंबर-9305104340 भी जारी किया है।