अधूरे सरोवरों पर गूंजेगा जन गण मन
कासगंज, संवाद सहयोगी: आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे उत्साह के साथ मनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। इस महोत्सव में जल संरक्षण की कड़ी भी शामिल की गई है। हालांकि, यह कड़ी मजबूत नहीं हो सकी। आधे अधूरे तालाब ही तैयार हो सके हैं। यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। सभी चिह्नित तालाबों पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाएगा, लेकिन तालाब तैयार ही नहीं हैं। जो तालाब पूरी तरह तैयार हो गए हैं वहां बेहतर से बेहतर कार्यक्रम की जरूरत भी दिखाई दे रही है। आजादी के महोत्सव में अमृत सरोवर योजना को भी शामिल किया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि अमृत सरोवर योजना के माध्यम से जल संरक्षण किया जा सकेगा। इसके लिए लक्ष्य तय किया गया था कि 15 अगस्त तक कम से कम 75 सरोवर पूरी तरह तैयार करा लिए जाएं। झंडा फहराया जाए और जल संरक्षण के मुख्य स्रोत पानी की एक-एक बूंद को सहेजने को तैयार किए जाएं, लेकिन लक्ष्य के अनुसार जिले में अमृत सरोवर योजना को मुकाम नहीं मिल पाया। तभी तो अधिकांश अमृत सरोवर पर काम आधा अधूरा हो पाया है, जबकि कुछ सरोवर पर तो अभी भी काम शुरू नहीं हुआ है। महक नहीं सकी अधिकारियों की मेहनत डीएम हर्षिता माथुर के निर्देशन में विकास विभाग के अधिकारी अमृतसर योजनाओं को तैयार करने में जुटे हुए हैं। कड़ाई से मानिटरिंग भी हो रही है। सीडीओ प्रतिदिन समीक्षा करते हैं, लेकिन अधिकारियों की मेहनत कुछ क्षेत्रों में ही सफल हो सकी, जबकि अधिकांश क्षेत्र में सफलता के कदम पीछे हैं। सौंदर्यीकरण की योजना का भी कुछ नहीं पता जिन तालाबों पर खोदाई का काम पूरा हो गया है। वहां ग्राम पंचायत की ओर से पक्के कार्य कराकर सौंदर्यीकरण भी कराने की योजना बनाई जानी थी, लेकिन अभी तक किसी भी ग्राम पंचायत ने योजना तैयार नहीं की है। जिससे यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि सौंदर्यीकरण का काम कब शुरू होगा। आंकड़ा की नजर में 163 अमृत सरोवर बनाए जाने हैं जिले में 75 अमृत सरोवर प्रथम चरण में बनाए जाने का था लक्ष्य 13=अमृत सरोवर ही हो सके हैं तैयार 117 सरोवरों पर चल रहा है काम ग्राम पंचायतों से कार्य की प्रगति समय-समय पर लेते हैं, लेकिन मुख्य कार्य ग्राम विकास की ओर से कराया जा रहा है। सौंदर्यीकरण कराने का अधिकार ग्राम पंचायत को है। पांच लाख रूपये तक पंचायत स्वयं के स्तर से कार्य करा सकती हैं। देवेंद्र सिंह, डीपीआरओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।