Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरोगी काया के लिए लोगों को बताया योग का महत्व

    कासगंज संवाद सहयोगी सेवा भारती आरएसएस मातृमंडल प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन योग विषय पर चर्चा की गई।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 17 Jun 2022 05:57 AM (IST)
    Hero Image
    निरोगी काया के लिए लोगों को बताया योग का महत्व

    कासगंज, संवाद सहयोगी : सेवा भारती आरएसएस मातृमंडल प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन योग विषय पर चर्चा की गई। योग शिक्षक ने निरोगी काया के लिए योग का महत्व बताया। मातृ शक्ति को योगाभ्यास कराया। नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में चल रहे सेवा भारती आरएसएस मातृमंडल प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन गुरुवार को योग शिक्षक जेसी चतुर्वेदी ने योग विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। योग के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि निरोगी काया के लिए नियमित रुप से योग को अपने जीवन में ढालें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सह संघ चालक डा. नरेश नंदन ने भी शिक्षार्थी वर्ग को योग के महत्व के विषय में अवगत कराया। योग विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जेसी गुप्ता, जिलाध्यक्ष डा. पंकज वाष्र्णेय, डा. निर्मला सिंह, अरविद़ वाष्र्णेय, मनोज गुप्ता, विवेक पाल, योगेश वाष्र्णेय, डा. नरेंद्र वर्मा, डा. गिरीश भारत, निशांक महेश्वरी, प्रदीप साहू, अखंड प्रताप, प्रताप सिंह, राहुल गुरहार, पप्पू शाक्य, मोनू श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, कपिल लोधी, हरदयाल, मोनू यादव, योगेश नायक, अंकित कुमार, जतिन महेश्वरी, अंशुल महेश्वरी, अभय राठौर, डा. तेज सिंह, रानी पाल मौजूद रहीं। विश्व योग दिवस को लेकर जिले में हो रही तैयारी

    संवाद सहयोगी, कासगंज : विश्व योग दिवस को लेकर जिले में जोर-शोर से तैयारी हो रही है। 21 जून को सोरों के फरीदपुर स्थित स्टेडियम में होने वाले योग कार्यक्रम के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। जिले में अमृत योग सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत योग शिविर लगाए जा रहे हैं।

    गुरुवार को सोरों स्थित पुलिस लाइन में योग शिविर लगाया गया। शिविर में अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया। योग समिति के जिला प्रभारी नरेश नंदन ने पुलिस कर्मियों को योग के संबंध में विस्तार से बताया और 21 जून को फरीदपुर स्थित स्टेडियम होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सिढ़पुरा के गांव अमृतपुर, खरगातीपुर, भुजपुरा, ताजपुर, नगला भीमसेन, बकवाली में भी योग शिविर लगाए गए। ग्रामीणों को योगाभ्यास कराकर विश्व योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। सीडीओ तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि 21 जून को जिले में विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। जिले भर योगा कार्यक्रम होंगे। मुख्य योगा कार्यक्रम फरीद नगर स्थित स्टेडियम में होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग पांच हजार लोग भाग लेंगे। बुधवार को डीएम ने हर्षिता माथुर स्टेडियम का निरीक्षण किया है। कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।