तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल हुए चालक की मौत
कासगंज के ढोलना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छोटेलाल जो कासगंज और ढोलना के बीच ऑटो चलाता था को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवाद सूत्र, कासगंज । ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव ढोलना के समीप कासगंज अतरौली मार्ग स्थित भट्ठा के पास तेज रफ्तार कार ने आटो को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। स्वजन ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सड़क हादसे की घटना गुरुवार की देर शाम की है। कस्बा बिलराम के मोहल्ला मंड़ी निवासी 30 वर्षीय छोटे लाल पुत्र हुकुम सिंह कासगंज से ढोलना के बीच आटो चलाता था। गुरुवार की सुबह भी वह घर से निकला था। शाम करीब छह बजे ढोलना के निकट भट्टे के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार चालक ने आटो को जोरदार टक्कर मार दी।
सड़क हादसे में घायल हुआ था छोटेलाल
हादसे में छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, हादसे के बाद पुलिस ने वैगनआर कार को हिरासत में लिया है। स्वजन ने चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। स्वजन ने बताया कि छोटेलाल चार भाइयों में सबसे छोटा था। इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में आटो चालक की मृत्यु हुई। तहरीर मिल गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।