Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवन रक्षक दवाओं पर GST में छूट से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का सस्ता होगा इलाज

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी की दर 12% से घटाकर 5% कर दी है जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज अब सस्ता हो जाएगा दवाओं की मांग बढ़ेगी और कारोबारियों को भी फायदा होगा। कुछ दवाओं पर जीएसटी शून्य होने से मरीजों के परिवारों को आर्थिक मदद मिलेगी। दवा विक्रेता और निर्माता कंपनियां सरकार की सराहना कर रहे हैं।

    Hero Image
    जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी में छूट। जागरण

    संवाद सहयोगी, कासगंज । सरकार ने जीएसटी के स्लैब घटाए हैं। जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी 12 से घटकर पांच प्रतिशत कर दी है। जिससे मरीजों को लाभ होगा। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार सस्ता हो जाएगा। दवाओं की मांग बढ़ेगी। उत्पादन बढ़ेगा। कारोबारियो को भी फायदा पहुंचेगा। मरीज और उनके तीमारदार जीएसटी की दर घटने से खुश नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर जैसे गंभीर रोगों की दवाओं पर केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरें कम कर दी है। पूर्व में दरें 12 प्रतिशत थी। जिन्हें घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया है। कुछ दवाएं ऐसी भी हैं जिन पर सरकार ने पूरी तरह जीएसटी शून्य कर दी है।

    इसे लेकर मरीजों, तीमारदारों को राहत मिली है। गंभीर रोगों का उपचार करा रहे तीमारदार दवाई के खर्च को लेकर आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने जीएसटी में बदलाव कर उन्हें राहत पहुंचाने का काम किया है।

    सरकार के कदम की कर रहे सराहना

    मरीजों और तीमारदारों के साथ दवा के कारोबारी भी सरकार के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। दवाओं के निर्माता कंपनी भी खुश हैं। दवा व्यवसायियों का कहना है कि दवाएं सस्ती हाेने से उनकी मांग बढ़ेगी, उत्पादन बढ़ेगा और दवा कंपनियों में लोगों काे रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। केंद्र सरकार की दूरगामी सोच के चलते कदम उठाया गया है। सरकार के प्रयास सार्थक होंगे। मरीज और तीमारदार सस्ती दरों की दवाओं से गंभीर रोगों का भी सहजता से उपचार करा सकेंगे।

    सरकार ने दवाओं पर जीएसटी 12 के स्थान पर पांच प्रतिशत कर दी है। जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी शून्य हो गई है। जिससे गंभीर बीमार से ग्रसित मरीजों का उपचार बजट में और सुविधाजनक हो सकेगा। - राम अवतार माहेश्वरी, दवा विक्रेता

    करीब दो माह से बेटा गंभीर रोग से पीड़ित है। कई जांचे हुई हैं। इन दिनों लखनऊ में उसका उपचार जारी है। कैंसर की शिकायत बनाई गई है। उपचार बहुत महंगा है। दवाएं सस्ती होने से उपचार में मदद मिलेगी। - चेतन स्वरूप, तीमारदार सोरों गेट

    comedy show banner
    comedy show banner