Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Flood Update: सांसद व विधायक ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा, बोले- गंगा पर स्थायी बांध का निर्माण जरूरी

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 07:11 PM (IST)

    एटा सांसद देवेश शाक्य और विधायक नादिरा सुल्तान ने गंगा बाढ़ से प्रभावित नरदोली क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की उनकी समस्याएं सुनीं और राहत सामग्री वितरित की। सांसद ने गंगा पर स्थायी बांध बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। ग्रामीणों ने बाढ़ के दौरान सहायता न मिलने पर नाराजगी जताई। नेताओं ने समस्याओं को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    सांसद व विधायक ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा

    संवाद सूत्र, गंजडुंडवारा। गंगा की बाढ़ से प्रभावित नरदोली क्षेत्र के गांवों का हाल जानने शनिवार को एटा सांसद देवेश शाक्य और पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने नगला हंसी, मूजखेड़ा, नगला दुर्जन और नगला जय किशन गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरित की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने कहा कि गंगा पर स्थायी बांध का निर्माण जरूरी है। इस विषय को वह संसद में पहले भी उठा चुके हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक बांध नहीं बनेगा, तब तक हर साल ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ेगा। इस दौरान सांसद ने नगला हंसी में चावल, आटा, आलू, प्याज, तेल व मसाले जैसी खाद्य सामग्री बांटी। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया, साथ ही नाराजगी भी जताई।

    लोगों का कहना था कि बाढ़ के चरम समय पर कोई हालचाल लेने नहीं आया, अब जबकि पानी घट रहा है, तब दौरा करना औपचारिकता जैसा लग रहा है। दौरे में सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, अब्दुल हफीज गांधी, विनीत सविता, रवि मौर्य, जसवीर शाक्य, श्रवण दिवाकर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि प्रभावित गांवों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया जाएगा और ग्रामीणों को राहत पहुंचाना प्राथमिकता रहेगा।