Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धर्मपत्नी का सम्मान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2022 11:17 PM (IST)

    शासन के निर्देशों के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की विधवा पत्नी को आरपीएफ इंस्पेक्टर कासगंज ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धर्मपत्नी का सम्मान

    स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धर्मपत्नी का सम्मान

    कासगंज, संवाद सहयोगी : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आरपीएफ ने शनिवार को बाइक रैली निकालकर जनजागरण किया। इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने गंजडुंडवारा के मुहल्ला खेरू में पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बेचेलाल शर्मा की धर्मपत्नी शिवरानी शर्मा का सम्मान किया। आरपीएफ ने सुबह जंक्शन रेलवे स्टेशन से रैली निकाली। रैली के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार किया गया। इससे पूर्व स्टेशन पर देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की अमर गाथाओं की जानकारी साझा की गई। देश की संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को बताया गया। इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ गुंजडुंडवारा पहुंचे और मुहल्ला खेरू में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बेचेलाल शर्मा धर्मपत्नी शिवरानी शर्मा का शाल उढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर भारती तोमर, हरवंस सिंह, धारा सिंह, प्रकाश कुमार मीणा, पूर्व चेयरमैन राजीव कुमार गुप्ता, मेगेन्द्रपाल सिंह राठौर, वरुण प्रताप सिंह, आशीष कुशवाहा, रामप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें