Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालगाड़ी के आधा दर्जन वैगन ट्रैक से उतरे

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 04:26 AM (IST)

    कानपुर से मथुरा जा रही एक खाली मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मं ...और पढ़ें

    Hero Image
    मालगाड़ी के आधा दर्जन वैगन ट्रैक से उतरे

    कासगंज, जागरण संवाददाता : कानपुर से मथुरा जा रही एक खाली मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मंगलवार तड़के लगभग चार बजे पटियाली-गंजडुंडवारा के बीच मालगाड़ी बेपटरी हो गई। आधा दर्जन वैगन पटरी से उतर गए, जबकि 18 अन्य बोगियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में सैकड़ों स्लीपर उखड़ गए और इलेक्ट्रिक ट्रैक के पांच खंभे भी टूट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कासगंज से एआरटी (दुर्घटना राहत ट्रेन) को मौके पर भेजा गया। कानपुर से भी एक राहत दुर्घटना ट्रेन मौके पर पहुंची। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत व अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया है। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंडल परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार ने पटियाली के सहायक स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार व गार्ड धनराम मीणा को निलंबित कर दिया है। बेपटरी वैगन को री-रेल करने का कार्य किया जा रहा है।

    -----

    भागलपुर गांधी धाम एक्सप्रेस का मार्ग बदला:

    घटना के कारण ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर गांधी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है। ट्रेन को फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद मार्ग से गुजारा गया।

    ----

    इंजन में फंसी नीलगाय

    कासगंज: मालगाड़ी दुर्घटना में प्रथम ²ष्टया नीलगाय से टकराने को कारण माना जा रहा है, मालगाड़ी के इंजन में नीलगाय के अवशेष फंसे मिले हैं। रेलवे इंजीनियरों ने जांच में पाया है कि करीब दो किलोमीटर तक बोगियों के पहिए और रेल की पटरियों में घर्षण होता रहा। डीआरएम अधीनस्थों के साथ शाम तक ख्रुद मौके पर मौजूद रहे।

    --------------

    नीलगाय इंजन में फंस गई थी। रेल पथ व्यवस्थित करने की प्राथमिकता है, इसके बाद घटना के कारण की विस्तृत जांच की जाएगी

    राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज्जत नगर मंडल