महिला बंदी रक्षक पत्नी को सिपाही पति ने रंगरेलियां मनाते पकड़ा, आधी रात हंगामा हुआ तो पुलिस आवास में मची खलबली
कासगंज में एक महिला बंदी रक्षक को उसके सिपाही पति ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। सिपाही पति लखनऊ में तैनात है और बिना बताए पत्नी के आवास पर पहुंचा था। हंगामे के बाद सिपाही ने सोरों कोतवाली में पत्नी के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, कासगंज। जिला कारागार में तैनात बंदी रक्षक आवास में रंगरेलियां मनाते हुए सिविल पुलिस में तैनात पति ने पत्नी को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद जेल में हलचल मच गई। आवासों में रह रहे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए।
काफी देर तक विवाद हुआ। बाद में कांस्टेबल पति अपनी महिला बंदी रक्षक को लेकर सोरों कोतवाली चला गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
मंगलवार की देर रात 11:55 बजे बंदी रक्षक महिला बंदी रक्षक के आवास में पहुंच गया। इसी दौरान महिला बंदी रक्षक का पति आ गया। काफी देर तक महिला बंदी रक्षक ने आवास नहीं खोला, तो उनका शक बढ़ गया।
बंदी रक्षक का पति लखनऊ में सिविल पुलिस में तैनात हैं। वह अपनी पत्नी को बिना बताए आवास पर आ गए। दोनों को अंदर देखकर बंदी रक्षक के पति ने हंगामा शुरू कर दिया। तमाम बंदी रक्षक और उनके अधिकारी मौके पर पहुंच गए, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ।
पति अपनी बंदी रक्षक पत्नी को लेकर सोरों कोतवाली पहुंचा। जहां बंदी रक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पति पत्नी ने सोरों कोतवाली में बंदी रक्षक के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।