फर्रुखाबाद-कासगंज ट्रेन एक से चार सितंबर तक रहेगी निरस्त, फर्रुखाबाद से चलेगी कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस
शमसाबाद स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने 31 अगस्त से ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। फर्रुखाबाद-कासगंज सवारी गाड़ी 1 से 4 सितंबर तक निरस्त रहेगी जबकि कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस फर्रुखाबाद से चलेगी। मुंबई सेंट्रल-कानपुर गाड़ी मथुरा और कासगंज के बीच नियंत्रित की जाएगी। यात्रियों को यात्रा से पहले जानकारी जांचने की सलाह दी गई है।
संवाद सूत्र, कासगंज। रेलवे प्रशासन के द्वारा शमसाबाद स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक दिया गया है। जिससे 31 अगस्त से ट्रेन की स्थिति में बदलाव हुआ है। एक ट्रेन को निरस्त किया गया है, जबकि एक ट्रेन को शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है। एक ट्रेन को नियंत्रित कर चलाया जाएगा। यात्री ट्रेनों की स्थिति का पता करने के बाद ही अपनी यात्रा का प्लान करें।
समसबाद रेलवे स्टेशन पर ब्लाक के कारण 31 अगस्त को मुंबई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल - कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी मथुरा जंक्शन कासगंज जंक्शन के मध्य 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।फर्रुखाबाद से चलने वली ट्रेन संख्या 55343 फर्रुखाबाद-कासगंज सवारी गाड़ी को एक से चार सितंबर तक निरस्त किया गया है। कासगंज से चलने वाली ट्रेन संख्या 15040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस को शार्टओरिजिनेट किया गया है। यह ट्रेन एक से चार सितंबर के मध्य कासगंज के स्थान पर फर्रुखाबाद स्टेशन से चलाई जाएगी। यह ट्रेन इस दौरान कासगंज से फर्रुखाबाद के माध्य निरस्त रहेगी।
इज्जनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबधंक संजीव शर्मा ने बताया कि सबसाबाद पर ब्लाक के चलते ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। यात्री यात्रा करने से पूर्व ट्रेनों के संचालन की जानकारी कर लें। जिससे यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।