Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कासगंज में 24 जगह कैंप लगाकर निपटाएंगे बकाया बिल के मामले, 100 गांव बिजली विभाग ने किए चिन्ह्रित

    Updated: Sat, 29 Nov 2025 02:07 PM (IST)

    कासगंज में बिजली विभाग ने बकायदारों के 100 गांव चिन्ह्रित किए हैं। एकमुश्त समाधान योजना 1 दिसंबर से शुरू हो रही है, जिसके लिए विभाग प्रचार-प्रसार कर रहा है। इन गांवों में अधिकारी घर-घर जाकर योजना की जानकारी दे रहे हैं और पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिले में 24 शिविर लगाए जाएंगे, जहां उपभोक्ता अपने लंबित मामलों का निपटारा करा सकते हैं।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, कासगंज। बिजली विभाग ने बकायदारों के 100 गांव चिन्ह्रित किए हैं। इन गांव में अधिक वसूली हो इसके लिए जोर दिया जा रहा है। एक मुश्त समाधान योजना एक दिसंबर से शुरू हो रही है। पत्रक बंटवाए गए हैं, डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिससे बकाएदार योजना का लाभ ले सके और बकाया का भुगतान कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकायदारों के घर पहुंचकर संपर्क कर रहे अधिकारी कर्मचारी


    बिजली विभाग शासन के निर्देश पर हर साल की तरह इस साल भी एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) संचालित करने जा रहा है। एक दिसंबर से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विभाग उपभोक्ताओं का पंजीकरण कर उनकी बिजली चोरी, बिजली के बकाया बिल एवं अन्य विवादों का निस्तारण करेगा। बिजली विभाग इन दिनों प्रचार−प्रसार में जुटा हुआ है। विभाग का उद्देश्य है कि योजना अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचे। इसका उपयोग कर लोग लाभ उठा सके।

    एक दिसंबर से लागू होगी एक मुश्त समाधान योजना

    विभाग ने जिले में 100 गांव ऐसे चिन्हित किए हैं। जिनमें ग्रामीण उपभोक्ताओं ने पिछले महीनों से बकाए बिल का भुगतान नहीं किया है या फिर उनके विवादित मामले लंबित हैं। इन गांव में अधिकारी और कर्मचारी घर-घर पहुंच रहे हैं। पत्रक वितरित कर लोगों को ओटीएस योजना के संबंध में जानकारी दे रहे हैं और उन्हें योजना के तहत अपना पंजीकरण कराने साथ ही लंबित मामलों को निस्तारित कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि जागरुकता के माध्यम से उपभोक्ताओं को याेजना का लाभ मिलना चाहिए।

     

    जिले में विभिन्न स्थानों पर लगेंगे 24 शिविर


    बिजली विभाग एक मुश्त समाधान योजना के लिए जिले में विभाग द्वारा 24 शिविर लगाए जाएंगे। सभी उपकेंद्रों पर अधिकारी कर्मचारी पंजीकरण के लिए प्रतिदिन तीन चरणों में बैठेंगे। पहला चरण एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण एक जनवरी से 31 जनवरी तक और तीसरा चरण एक फरवरी से 28 फरवरी तक चारी रहेगा। शिविर के साथ जनसेवा केंद्राें, लोकवाणी केंद्रों पर भी पंजीकरण कराए जा सकते हैं, जिनके माध्यम से लंबित मामलों के निस्तारण सुनिश्चित होंगे।


    10 गांव चिन्ह्रित कर लिए गए हैं। बकाएदारों के घर-घर जाकर पंजीकरण कराने और लंबित वादों का निस्तारण कराने के लिए जागरुक किया जा रहा है। जगह-जगह 24 शिविर लगेंगे। तीन चरणों में 28 फरवरी तक योजना लागू रहेगी। उपभोक्ता पहले आओ पहले पाओ की स्थिति में योजना का लाभ ले सकते हैं। - राहुल बर्नवाल, एक्सईएन