Kasganj News : ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में पलटी कार, चालक हुई मौत
कासगंज में गंजडुंडवारा-सहावर मार्ग पर पिथनपुर के पास ट्रैक्टर को बचाने में एक कार पलट गई जिससे 21 वर्षीय नसरत अली की मौत हो गई। नसरत गुजरात में टैक्सी चलाते थे और हाल ही में घर लौटे थे। सहावर पुलिस ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर पलटने से हादसा हुआ।

संवाद सूत्र, कासगंज । गंजडुंडवारा- सहावर मार्ग पर पिथनपुर के पास शनिवार सुबह अचानक आए ट्रैक्टर को बचाने में कार ईंट के ढेर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में युवा चालक की मृत्यु हो गई।
गंजडुंडवारा के गांव गड़का निवासी 21 वर्षीय नसरत अली पुत्र एहजाद खान गुजरात के गांधी नगर में अपनी कार को टैक्सी चलाता था। 15 दिन पहले वह गुजरात से कार लेकर घर आया था। शनिवार सुबह नौ बजे वह घर से सहावर के लिए कार से निकला था।
ईंट के ढेर पर चढ़कर पलट गई कार
सहावर थाना क्षेत्र में गांव पिथनपुर के पास अचानक आए ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में कार सड़क किनारे पड़े ईंट के ढेर पर चढ़कर पलट गई। घटना के होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। नसरत कार में गंभीर रूप से घायल पड़ा था। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देदी। पुलिस घायल को जिला अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर नसरत के स्वजन जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतक के चाचा रफ्फान ने बताया कि नसरत छह भाई थे। नसरत अली की शादी नहीं हुई थी। सहावर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंचल कुमार गोस्वामी ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर पलटने से हादसा हुआ है। स्वजन शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।