लेब्राडोर कुत्ते को लगाई जा रही थी वैक्सीन, अचानक से मारा झपट्टा... मालिक- भाई और झोलाछाप को काट लिया
कासगंज के मारूपुर गांव में एक पालतू लेब्राडोर कुत्ते ने टीकाकरण के दौरान अपने मालिक उसके भाई और टीका लगाने वाले को काट लिया। तीनों को चोटें आईं। कुत्ते के हिंसक व्यवहार से परेशान होकर मालिक ने उसे गांव से बाहर छोड़ दिया। पशु चिकित्सा अधिकारी ने घटना की जानकारी मिलने पर कुत्ते की तलाश करने की बात कही है।
जागरण संवाददाता, कासगंज। वैक्सीन लगाते समय पालतू लेब्रा डाग ने मालिक और उसके भाई व झोलाछाप को काट लिया। तीनों को वैक्सीन लगवानी पड़ी। गुस्से में आकर मालिक ने कुत्ते को गांव के बाहर छोड़ दिया। अब इस कुत्ते का पता नहीं है कि वह किधर गया। कुत्ते की उम्र दो वर्ष बताई जा रही है।
मामला ढोलना थाना क्षेत्र के गांव मारूपुर में रविवार सुबह 10 बजे का है। गांव के निवासी योगेंद्र कुमार बैंगलूरू में इंजीनियर हैं। वे इन दिनों छुट्टी पर आए हुए हैं। एक वर्ष पूर्व वे अपने रिश्तेदार के यहां से लेब्रा प्रजाति का कुत्ता ले आए थे। हर चार माह बाद कुत्ते को वैक्सीन लगाई जा रही थी।
इस बार वैक्सीन लगाने के लिए पशुओं का इलाज करने वाले अनाधिकृत व्यक्ति विजय प्रताप को बुलाया था। वह वैक्सीन लेकर पहुंच गया, तभी योगेंद्र का छोटा भाई विनय भी वहां आ गया। योगेंद्र और उसके भाई ने कुत्ते को पकड़ रखा था। जैसे ही विजय ने लगाने के लिए वैक्सीन तैयार की, तभी कुत्ता हमलावर हो गया और उसने योगेंद्र, विनय और विजय तीनों को काट लिया।
कुत्ता इतना हमलावर हुआ कि तीनों के शरीर पर खरोंच के निशान आ गए और उसके दांत मांस में समा गए, खून बहने लगा। योगेंद्र के परिवार में माता-पिता और उसका भाई ही गांव में रहते हैं, जो कुत्ते का भरण-पोषण कर रहे थे।
कुत्ते का जब हिंसक रूप देखा तो परिवार ने उसे छोड़ने का निर्णय लिया। परिवार के लोग कुत्ते को ले गए और गांव के बाहर ले जाकर उसे छोड़ दिया। कुत्ते का नाम मायलो रख लिया था। यह परिवार पिछले एक वर्ष से इस कुत्ते को रख रहा था। कुत्ते की उम्र दो वर्ष बताई गई है। जब वह एक साल का था तब योगेंद्र उसे लेकर आया था।
योगेंद्र ने बताया कि पूर्व में भी वैक्सीन लगाईं गईं थीं, उस समय मायलो हिंसक नहीं हुआ था, लेकिन इस बार पता नहीं उसे क्या हो गया जो उसने एक साथ तीन लोगों पर हमला कर दिया।
गांव के लोगाें ने भी सलाह दी कि कुत्ते को छोड़ दिया जाए वरना और लोगों को काटेगा, इसलिए उसे छोड़ा गया है। जिला पशु चिकित्साधिकारी विजयवीर चंद्रयाल का कहना है कि कुत्ते ने तीन लोगाें के ऊपर हमला किया है, इस बारे में जानकारी नहीं मिली है। अगर यह कुत्ता छोड़ा गया है तो इसके बारे में पता किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।