गांवों में बेहतर होगी शिक्षा: कासगंज की 206 ग्राम पंचायतों में बनेंगी डिजिटल लाइब्रेरी, पहले चरण में 103 का चयन
कासगंज जिले की ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनेंगी। प्रथम चरण में 103 ग्राम पंचायतों का चयन हुआ है प्रत्येक लाइब्रेरी पर चार लाख रुपये खर्च होंगे। इन लाइब्रेरी में कंप्यूटर इंटरनेट और पुस्तकें उपलब्ध होंगी जिनसे युवाओं को शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्र डिजिटल दुनिया से जुड़ेंगे।

जागरण टीम, कासगंज। जिले की ग्राम पंचायतों में डिजिटल सुविधाएं बढ़ेंगी। 423 ग्राम पंचायतों में से 206 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। जिसमें प्रथम चरण में 103 डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के लिए चयनित की गई हैं। प्रत्येक लाइब्रेरी चार लाख रुपये से बनाई जाएगी।
जिले की चयनित ग्राम पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के लिए चार लाख रुपये खर्च किए जाने का प्रावधान है। जिसमें एक लाख 80 हजार रुपये से पुस्तकों की खरीद लाइब्रेरी के लिए की जाएगी। जबकि एक लाख 30 हजार रुपये दो डेस्कटॉप कंप्यूटर, प्रिंटर एवं अन्य सहवर्ती उपकरण, कैमरे सहित स्मार्ट एलईडी आदि पर खर्च किए जाएंगे। लगभग 70 हजार रुपये से फर्नीचर व अन्य सामान आदि में उपयोग किया जाएगा।
प्रथम चरण में 103 ग्राम पंचायतों का किया गया है चयन
डिजिटल लाइब्रेरी के बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा का माहौल बनेगा। ग्राम पंचायत एवं आस-पास की ग्राम पंचायतों में रहने वाले युवाओं को अपनी शिक्षा को और बेहतर करने में मदद मिलेगी। युवा शिक्षा के प्रत्येक टॉपिक पर डिजिटल लाइब्रेरी में पहुंचकर समाधान पा सकेंगे और ज्ञानार्जन कर सकेंगे।
जुड़ेंगे डिजिटल दुनिया से, शिक्षा का नया माध्य मिलेगा
डिजिटल लाइब्रेरियां ग्रामीणों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने में मदद करेगी। इंटरनेट व कंप्यूटर लगने के बाद ग्राम पंचायत भवन सूचना केंद्र की तरह हो जाएंगे। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकें एवं ऑनलाइन पाठ्य सामग्री दोनों ही उपलब्ध हो सकेंगी। बच्चों को पढ़ाई के लिए एक अच्छा माध्यम मिल जाएगा। विभिन्न पुस्तकें एवं पाठ्य सामग्री आसानी से उपलब्ध होगी।
प्रथम चरण में चयनित 103 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरियों को बनाया जाना है। प्रत्येक डिजिटल लाइब्रेरी लगभग चार लाख रुपये से बनाई जाएगी। जहां पुस्तकों के साथ ऑनलाइन पाठ्य सामग्री भी मिल सकेगी। यह लाइब्रेरियां ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की शिक्षा के लिए बेहतर माध्यम बनेंगी। - देवेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।