Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kasganj News : कासगंज में पैर पसारने लगा डेंगू, बालक समेत दो मरीज मिले पॉजिटव

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 04:00 PM (IST)

    कासगंज जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है खासकर सोरों में जहाँ एक बच्चे सहित दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। बुखार के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव की कमी के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है।

    Hero Image
    सोरो में बालक समेत दो डेंगू के मरीज मिले। जागरण

    जागरण संवाददाता, कासगंज : जिले में डेंगू के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। शुरूआत साेरों से हुई है। यहां बालक समेत दो लोगों को डेंगू पॉजिटिव मिला है। बालक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं महिला काे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में बुखार का प्रकोप बना हुआ है। घर में बुखार के मरीज मिल रहे हैं। सरकारी ही नहीं निजी अस्पतालों में भी मरीजों की लाइन लगी हुई है। वायरल के साथ मलेरिया के मरीज भी लगातार मिल रहे हैं। लेकिन अब डेंगू ने भी जिले में पैर पसारना शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत सोरों से हुई है। सोरों नगर की रहने वाली महिला को कई दिनों से बुखार आ रहा था। जब सही नहीं हुआ तो बरेली में जाकर दिखाया। वहां जांच की तो महिला को डेंगू निकला।

    महिला को स्वजन ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चला। दूसरा मामला भी सोरों बड़पुरा का है। यहां शुरूआत घर की महिला से हुई। उनको बुखार आया। उन्होंने पास ही निजी अस्पताल से दवा लेकर खा ली। उनका बुखार तो उतर गया पर कमजोरी नहीं गई।

    जांच के बाद निकला डेंगू

    इसके बाद उनके पति को बुखार आ गया। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उनके 12 वर्षीय बेटे को बुखार आया। शुक्रवार को जिला अस्पताल में उसकी जांचकराई गई तो उसको डेंगू निकला। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

    वहीं जिला अस्पताल में शनिवार को 230 मरीज बुखार के आए। वहीं सांस के मरीजों की संख्या 276 रही। वहीं डायरिया के मरीजों की संख्या भी बढ़कर 67 हो गई। जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने बताया कि मलेरिया के जहां रोगी मिल रहे हैं वहां फोगिंग और उनके एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाना है। ऐसा नहीं हो रहा तो इसकी जांच कराई जाएगी।

    मलेरिया का एक आैर मरीज मिला

    जिले में मलेरिया के रोगियों की लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को कासगंज के मामो गांव का रहने वाला युवक का जांच मे मलेरिया मिला है। युवक काे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताते चलें कि जिले में अब तक 62 मलेरिया के मरीज मिल चुके हैं। ये आंकड़े केवल सरकारी अस्पतालों में मिलने वाले मरीजों के हैं। स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया और डेंगू के रोगियों की जानकारी निजी अस्पतालों को देनी होती है। इससे बचने के लिए वह मलेरिया और डेंगू के मरीजों की जानकारी ही नहीं दे रहे।

    नहीं हो रही फोगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव

    जिले में मलेरिया के रोगी तो मिल ही रहे हैं अब डेंगू के रोगी भी सामने आने लगे है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जहां भी मलेरिया और डेंगू के मरीज मिलते हैं वहां पर स्वास्थ्य विभाग सफाई कराता है साथ ही मलेरिया की रोकथाम के लिए फोगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जाता है। लेकिन जिले में ऐसा नहीं हो रहा। जहां मलेरिया के मरीज मिले उनके आसपास न तो सफाई कराई गई और न ही एंटी लार्वा और फोगिंग का छिड़काव किया गया।