Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kasganj News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:10 PM (IST)

    कासगंज में सुन्नगढ़ी पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश शिवकुमार को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। नगला मोहन मार्ग पर हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उस पर लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत तीन थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी के निर्देश पर इनामी बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण करते एएसपी राजेश भारती, साथ में क्षेत्राधिकारी अपराध अमित कुमार और क्षेत्राधिकारी सहावर शाहीदा नसरीन।

    जागरण संवाददाता, कासगंज। सुन्नगढ़ी पुलिस की रविवार रात गांव नगला मोहन से गढ़का जाने वाले मार्ग पर 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर जिले में वांछितों और इनामी बदमाशों की धर पकड़ का अभियान चल रहा है। रविवार देर रात सुन्नगढ़ी पुलिस को जानकारी मिली कि 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश शिवकुमार पुत्र सुरेश निवासी भाबरू की मढैया थाना जुनावई जिला संभल गांव नगला मोहन के पास देखा गया है। इसी जानकारी सुन्नगढ़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर सिंह पुलिस ने क्षेत्राधिकारी क्राइम अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी सहावर शाहीदा नसरीन को दी। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहावर चमन कुमार गोस्वामी को भी आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सुन्नगढ़ी पुलिस के साथ लगा दिया।

    रात एक बजे पुलिस टीम ग्राम नगला मोहन के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर उनको एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस को देख वह गढ़का जाने वाले मार्ग पर भागने लगा। इस पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई। सूचना पर एएसपी राजेश भारती सीओ अपराध और सीओ सहावर मौके पर पहुंच गए।

    एएसपी ने बताया कि आरोपित पर सुन्नगढ़ी से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उस पर सहावर में लूट का अभियोग पंजीकृत है। इसी मामले में आरोपित पर गैंगस्टर एक्ट में भी अभियोग पंजीकृत है। आरोपित काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित पर तीन विभिन्न थानों में तीन प्राथमिकी दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- मोबाइल ही नहीं अब ड्राइविंग लाइसेंस से आधार कार्ड लिंक कराना अनिवार्य, यूपी के इस जिले में विभाग के आदेश