Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटिया सामग्री लगाने पर कार्रवाई: सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत पर डीएम ने रोका ठेकेदार का भुगतान

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 01:47 PM (IST)

    कासगंज में नदरई से तिलसई खुर्द तक बनी सड़क में भ्रष्टाचार की शिकायत पर डीएम ने जांच कमेटी गठित की है। ग्रामीणों ने घटिया सामग्री का आरोप लगाया है। ठेकेदार का भुगतान रोक दिया गया है। ठेकेदार ने अधिशासी अभियंता पर फर्जी भुगतान का आरोप लगाया है, जिसके कारण भुगतान रोकने की बात कही है।

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, कासगंज। नदरई से तिलसई खुर्द वाया नगला मुंडा सड़क निर्माण कराया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत की है। इसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो भी प्रसारित हो रहा है। जिलाधिकारी ने मामले में तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच करने का कहा है। शिकायत पर लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार का भुगतान रोक दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    नदरई से तिलसई खुर्द वाया नगला मुंडा तक बनी है ढाई किलोमीटर सड़क

     

     

    क्षेत्रीय लोगों की मांग पर लोक निर्माण विभाग ने ढाई किलोमीटर लंबी नदरई डेरी से तिलसई खुर्द वाया नगला मुंडा सड़क के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसकी मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने टेंडर निकाला। कार्य ठेकेदार अनिल कुमार बिंदल को दिया गया। 35.32 लाख से सड़क का निर्माण होना था। ठेकेदार ने निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया। नगला मुंडा के बौबी राजपूत ने लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन को शिकायत की कि ठेकेदार सड़क का निर्माण सही तरीकेे से नहीं कर रहा। डामर डालने से पहले सड़क की सफाई नहीं की गई।

     

    ग्रामीणों का घटिया सामग्री लगाने का आरोप, डीएम ने बैठाई तीन सदस्यी जांच कमेटी

     

    शिकायतकर्ता का एक वीडियाे इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है। इसके साथ ही दो वीडियो सड़क की क्वालिटी को दिखा रहे ग्रामीणों का है। जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यी कमेटी गठित कर रोड के निर्माण की जांच करने के आदेश लोक निर्माण विभाग को दिए। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार का रोड संबंधी भुगतान रोक दिया।






    अधिशासी अभियंता की शिकायत के कारण रोका भुगतान


    ठेकेदार अनिल कुमार बिंदल का कहना है कि उन्होंने अधिशासी अभियंता की तीन करोड़ के फर्जी पेंचवर्क का भुगतान कराने और 69 लाख के चयनित बांड की शिकायत प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री से की थी, जिसको लेकर जांच कमेटी भी बनी है। एई और जेई ने खड़े होकर रोड का काम करवाया है। दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर हमारा भुगतान रोक दिया गया, जबकि कोई जांच कमेटी नहीं बनी है। ठेकेदार ने एक ट्वीट भी जारी किया है, जिसमें नाट रेस्पांसिव फर्म का चयनित बांड बनाना और उसमें तीन दिन में 42 लाख रुपये का भुगतान करने का जिक्र है। ऐसे ही कई ट्वीट और भी दिखाए गए हैं। डीएम की तरफ जांच कमेटी नहीं बनी है।


    नदरई से तिलसई खुर्द वाया नगला मुंडा तक करीब ढाई किलोमीटर सड़क बनी है। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने तीन सदस्यी जांच कमेटी गठित की है। तब तक ठेकेदार का भुगतान रोक दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का भुगतान किया जाएगा। − ज्ञान प्रकाश, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग